मुंबईः ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर लेटेस्ट सुपर एक्शन फिल्म 'वॉर' ने साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म 'कबीर सिंह' को बॉक्स ऑफिस पर मात दे दी है.
सिद्धार्थ आनंद की डायरेक्टोरियल फिल्म ने हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषाओं में रिलीज से लेकर अब तक कुल 280.60 करोड़ की कमाई की है.
'वॉर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शनः वॉर बनीं 2019 की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म - यश राज फिल्म्स
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर लेटेस्ट सुपर एक्शन फिल्म 'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर 275 करोड़ के बड़े मार्क को छूने के बाद साल की 'सबसे ज्यादा कमाई' वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
war
पढ़ें- 'वॉर' ने कमाए 275 करोड़, अब तीसरे शतक पर है नजर
साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनने के अलावा भी फिल्म के नाम कमाई के 7 और रिकॉर्ड्स हैं जिनमें यश राज फिल्म्स के लिए तीसरे दिन के बाद 100 करोड़ पार करने वाली 5वीं फिल्म भी 'वॉर' है. इससे पहले 'धूम 3', 'सुल्तान', 'टाइगर जिंदा है' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' थी.इन रिकॉर्ड्स के साथ-साथ 'वॉर' 10वीं सबसे ज्यादा कमाई वाली हिंदी फिल्म भी बन गई है.