दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

विवेक ओबेरॉय ने सद्दाम हुसैन से की ममता बनर्जी की तुलना, कहा- 'दीदीगिरी नही चलेगी' - Vivek Mamata controversy

विवेक ओबेरॉय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए उनकी तुलना इराक के दिवंगत तानाशाह सद्दाम हुसैन से की है. ओबेरॉय ने कहा है कि खुद तानाशाह दीदी से ही लोकतंत्र खतरे में है.

Vivek Oberoi

By

Published : May 15, 2019, 9:00 PM IST

Updated : May 15, 2019, 10:17 PM IST

मुंबई: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मंगलवार को अमित शाह के रोड शो में हुई हिंसा और प्रियंका शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है. ओबेरॉय ने ममता को तानाशाह दीदी बताते हुए उनकी तुलना सद्दाम हुसैन से की.

एक्टर ने ममता के 'लोकतंत्र खतरे में है' ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्वीट किया, "मैं समझ नहीं पाता हूं कि दीदी जैसी सम्मानित महिला क्यों सद्दाम हुसैन की तरह व्यवहार कर रही हैं. विडंबना देखिए, कि लोकतंत्र खतरे में है और उसे खुद तानाशाह दीदी से खतरा है. पहले प्रियंका शर्मा और अब तेजिंदर बग्गा. यह दीदीगीरी नहीं चलेगी."

बता दें कि सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक मीम शेयर करने को लेकर पश्चिम बंगाल में प्रियंका शर्मा नाम की बीजेपी कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया था. बाद में सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बाद प्रियंका शर्मा बुधवार को रिहा हुईं. ओबेरॉय ने ट्वीट में उन्हीं का जिक्र किया है. इसके अलावा, बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने दावा किया कि कोलकाता में तजिंदर पाल सिंह बग्गा समेत तमाम बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.बता दें कि विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक को लेकर सुर्खियों में हैं. विवेक इस फिल्म में लीड रोल में हैं. हालांकि चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई थी. अब यह फिल्म चुनाव परिणाम के बाद रिलीज होगी.
Last Updated : May 15, 2019, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details