विवेक ओबेरॉय ने सद्दाम हुसैन से की ममता बनर्जी की तुलना, कहा- 'दीदीगिरी नही चलेगी' - Vivek Mamata controversy
विवेक ओबेरॉय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए उनकी तुलना इराक के दिवंगत तानाशाह सद्दाम हुसैन से की है. ओबेरॉय ने कहा है कि खुद तानाशाह दीदी से ही लोकतंत्र खतरे में है.
मुंबई: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मंगलवार को अमित शाह के रोड शो में हुई हिंसा और प्रियंका शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है. ओबेरॉय ने ममता को तानाशाह दीदी बताते हुए उनकी तुलना सद्दाम हुसैन से की.
एक्टर ने ममता के 'लोकतंत्र खतरे में है' ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्वीट किया, "मैं समझ नहीं पाता हूं कि दीदी जैसी सम्मानित महिला क्यों सद्दाम हुसैन की तरह व्यवहार कर रही हैं. विडंबना देखिए, कि लोकतंत्र खतरे में है और उसे खुद तानाशाह दीदी से खतरा है. पहले प्रियंका शर्मा और अब तेजिंदर बग्गा. यह दीदीगीरी नहीं चलेगी."