दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

विवेक ने की ऐश्वर्या और आराध्या के साथ बच्चन परिवार के जल्द ठीक होने की कामना - आराध्या के साथ बच्चन परिवार

अमिताभ बच्चन के परिवार के सलामती के लिए हर कोई प्रार्थना कर रहा है. ऐसे में वहीं विवेक ओबेरॉय ने भी ऐश्वर्या और आराध्या के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर का लिंक शेयर कर परिवार के सलामती के लिए प्रार्थना की.

vivek oberoi wishes a quick recovery for aishwarya rai and her family
विवेक ने की ऐश्वर्या और आराध्या के साथ बच्चन परिवार के जल्द ठीक होने की कामना

By

Published : Jul 13, 2020, 12:15 PM IST

मुंबई : बच्चन परिवार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उनके फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना की और उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं.

देश में कई जगह तो पूजा-पाठ भी शुरू हो गए हैं ताकि बच्चन परिवार इस संकट की घड़ी से जल्द से जल्द बाहर निकल सके.

वहीं ऐसे में विवेक ओबेरॉय ने भी ऐश्वर्या और आराध्या के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर का लिंक शेयर कर परिवार की सलामती के लिए प्रार्थना की है.

विवेक ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'परिवार की सलामती और जल्द स्वस्थ होने के लिए हमारी प्रार्थना है.'

Image Courtesy : Social Media

इससे पहले भी विवेक ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि, "अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. हम सभी आपके लिए दुआएं कर रहे हैं. जल्दी ही स्वस्थ हो जाइए. अपना ध्यान रखिएगा."

बता दें, विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय के लिंकअप की खबरें कभी मीडिया गलियारे में काफी सुर्खियों में थीं.

पढ़ें : अमिताभ ने फैंस के प्रति जताया आभार, प्रार्थनाओं के लिए कहा-'शुक्रिया'

विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय ने फिल्म 'क्यूं ! हो गया ना' में एक साथ काम किया था. इस फिल्म में इन दोनों के अलावा अमिताभ बच्चन भी थे. इसी दौरान विवेक और ऐश्वर्या राय रियल लाइफ में भी एक दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों के शादी करने के चर्चे भी थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details