दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

क्या विवेक ओबेरॉय हैं नेपोटिज्म के प्रोडक्ट?

इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का मुद्दा जोरों पर है. ऐसे में एक यूजर ने विवेक ओबेरॉय पर भी निशाना साधा है. लेकिन विवेक के सपोर्ट डायरेक्टर संजय गुप्ता आए और यूजर को जमकर फटकार लगाई.

vivek oberoi nepotism born director sanjay gupta defend sushant case
Image Courtesy : Social Media

By

Published : Jul 4, 2020, 5:10 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा काफी चर्चा में चल रहा है. सोशल मीडिया पर स्टार किड्स को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

जिसमें अभिनेता विवेक ओबेरॉय का नाम भी शामिल हो गया है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने विवेक पर नेपोटिज्म का प्रोडक्ट होने का आरोप लगाया है. लेकिन विवेक के सपोर्ट में बॉलीवुड के एक बड़े डायरेक्टर सामने आए हैं.

कुछ दिन पहले एक यूजर ने विवेक को ट्रोल किया था. उसने अपने ट्वीट में लिखा था कि विवेक ओबेरॉय नेपोटिज्म बॉर्न है.

इस ट्वीट पर विवेक का कोई रिएक्शन आए, उससे पहले डायरेक्टर संजय गुप्ता एक्टर के सपोर्ट में आगे आए. साथ ही ट्वीट करने वाले को जमकर फटकार लगाई.

संजय ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट में लिखा, 'ये क्या बकवास है, तुम्हें एहसास भी है कि विवेक ने अपनी फिल्म कंपनी कैसे हासिल की थी? उनके पिता का उसमें कोई योगदान नहीं था. और विवेक की परफॉर्मेंस इतनी बेहतरीन थी कि उनका डेब्यू सबसे अच्छा माना जाता है.'

संजय गुप्ता का ये ट्वीट देख विवेक काफी खुश हो गए. उन्होंने संजय के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए यूजर पर निशाना भी साधा.

विवेक ने लिखा, 'गुप्स सच्चाई के साथ खड़े रहने के लिए तुम्हारा शुक्रिया. हम जैसे कई लोगों ने मुश्किल रास्ता चुना था जहां सिर्फ टैलेंट मायने रखता है. बुरा लगता है जब कोई बिना जानकारी ऐसी बातें बोलता है. लोगों के ऐसे कमेंट उस सालों की मेहनत को खराब कर देते हैं जो एक एक्टर ने की होती है.'

पढ़ें : कोरोना का कहर : अगले साल रिलीज होगी अजय की फिल्म 'मैदान'

विवेक के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई उनका समर्थन कर रहा है तो कोई उन पर सवाल भी खड़े कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details