दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मोदी बायोपिक की रिलीज को लेकर चुनाव आयोग से मिले विवेक ओबेरॉय - Modi biopic release

सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को चुनाव आयोग को फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' देखकर अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था. फिल्म के निर्माता ने अपना विरोध जाहिर करते हुए कहा था कि चुनाव आयोग ने फिल्म को देखे बिना इसकी रिलीज पर रोक लगा दी.

PC-Instagram

By

Published : Apr 18, 2019, 8:03 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक को लेकर विवादों के बीच फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने फिल्म की रिलीज को लेकर गुरुवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की.

मुलाकात के बाद ओबेरॉय ने कहा कि चुनाव आयोग ने बुधवार को बायोपिक देखी और उनकी ओर से 'अच्छी प्रतिक्रिया' मिली है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मैं आपको उनकी प्रतिक्रिया के बारे में नहीं बता सकता, लेकिन उनसे मुलाकात करने और उनका जवाब मिलने के बाद हम प्रसन्न हैं.'

उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि फिल्म को जल्द ही रिलीज की अनुमति मिलेगी क्योंकि पीएम मोदी की बायोपिक के पीछे कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है'

सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को चुनाव आयोग को फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' देखकर अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था. फिल्म के निर्माता ने अपना विरोध जाहिर करते हुए कहा था कि चुनाव आयोग ने फिल्म को देखे बिना इसकी रिलीज पर रोक लगा दी.

फिल्म निर्माता ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के चुनाव आयोग के आदेश को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी है. सर्वोच्च न्यायालय ने मामले में अगली सुनवाई 22 अप्रैल को मुकर्रर की है.

पिछले सप्ताह चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था.

ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, जिस दिन सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details