विवेक ओबेरॉय ने विवादित ट्वीट को लेकर मांगी माफी!.... - ऐश्वर्या राय बच्चन
एग्जिट पोल्स को लेकर ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पर मीम शेयर कर घिरे ऐक्टर विवेक ओबेरॉय ने मंगलवार सुबह माफी मांग ली है. अभिनेता ने सोमवार दिन में तीन तस्वीरों वाला एक मीम अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था. ऐश्वर्या और उनकी बेटी को मीम में इस तरह से प्रदर्शित करने को लेकर ओबेरॉय पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए महिला और बच्ची का अपमान मानते हुए नोटिस भेज दिया.
मुंबई : एग्जिट पोल्स को लेकर ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पर मीम शेयर कर घिरे ऐक्टर विवेक ओबेरॉय ने मंगलवार सुबह माफी मांग ली है. इसके साथ ही उन्होंने जो मीम शेयर किया था, उसे भी डिलीट कर दिया.
विवेक ने एक साथ दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'कभी-कभी किसी को पहली बार में जो मजेदार और हानिरहित लगता है, वैसा दूसरों को शायद नहीं लगता. मैंने पिछले 10 साल, 2000 से ज्यादा असहाय लड़कियों के सशक्तिकरण में बिताए हैं. मैं कभी किसी महिला के अपमान के बारे में सोच भी नहीं सकता.'