दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऐश्वर्या राय पर मीम पोस्ट कर फंसे विवेक, नाराज हुए सेलेब्स तो महिला आयोग ने की कार्रवाई की मांग - Vivek Aishwarya memes

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की फोटो वाली अपने एक मीम की वजह से अभिनेता विवेक ओबेरॉय फंसते नजर आ रहे हैं. सोनम कपूर समेत कई सेलेब्स द्वारा विवेक की निंदा किए जाने के बाद महाराष्ट्र महिला आयोग एक्टर को नोटिस थमाने पर विचार कर रहा है.

Vivek oberoi

By

Published : May 20, 2019, 7:56 PM IST

मुंबई: लोक सभा चुनाव 2019 ख़त्म होने के बाद देशभर में इस समय एग्जिट पोल्स की चर्चा चल रही है. सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ गंभीर हैं तो कुछ हंसी-मज़ाक के ज़रिए सियासी माहौल को हल्का-फुल्का बना रहे हैं. ऐसा ही एक मीम विवेक ओबेरॉय ने शेयर किया है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन भी शामिल हैं. लेकिन अब यह पोस्ट एक्टर पर भारी पड़ रहा है.

Read More: विवेक ओबेरॉय ने सद्दाम हुसैन से की ममता बनर्जी की तुलना, कहा- 'दीदीगिरी नही चलेगी'


दरअसल, विवेक ने रविवार को एक मीम पोस्ट किया. इसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय और सलमान खान के रिश्ते की तुलना ओपिनियन पोल से की. इसके बाद खुद के और ऐश्वर्या राय के संबंधों को एग्जिट पोल बताया है. जबकि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के संबंध को असली परिणाम करार दिया.

इस मीम को शेयर करते हुए विवेक ने लिखा है- हाहाहाहा... क्रिएटिव। यहां राजनीति नहीं हो रही, बस ज़िंदगी की बात की जा रही है.

हालांकि विवेक का यह मज़ाकिया अंदाज़ उन पर उल्टा पड़ गया है. कुछ यूज़र्स ने इस मीम पर आपत्ति जताते हुए इसे ऐश्वर्या राय की इंसल्ट बताया है. इसके अलावा एक्ट्रेस सोनम कपूर ने इस मीम को अपमानजनक और भद्दा बताया है. वहीं, मशहूर बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा ने लिखा है कि इस ट्वीट को करना आपका घटियापन दर्शाता है. निराशाजनक.
इसी के साथ महाराष्ट्र की नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) ने विवेक के रवैये पर कड़ी आपत्ति जताई है. एनसीपी ने विवेक के ट्वीट पर सवाल उठाया, "कोई एक पद्मश्री सम्मानित शख्स के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकता है. राष्ट्रीय और राज्य महिला कमीशन क्या कर रहा है?" एनसीपी ने कहा, "उसके (विवेक ओबेरॉय) खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए और उसे गिरफ्तार करना चाहिए."अब इस मामले में महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने अभिनेता विवेक ओबेरॉय के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार भी लगाई. मामले में पूरी जानकारी आनी अभी बाकी है.बता दें कि बॉलीवुड में सलमान, ऐश्वर्या और विवेक ओबेरॉय की कहानी सबको पता है और अक्सर किसी ना किसी बहाने यह दास्तां आज भी चर्चा में आ जाती है. सलमान ख़ान से अलग होने के बाद ऐश्वर्या की ज़िंदगी में विवेक आये थे, मगर यह रिश्ता लम्बा नहीं चला और 2007 में ऐश ने अभिषेक बच्चन के साथ शादी कर ली. करियर की बात करें तो विवेक की फ़िल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' 24 मई को रिलीज़ हो रही है, जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है. यह फ़िल्म पहले अप्रैल में रिलीज़ होने वाली थी, मगर चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने की वजह से रिलीज़ पर रोक लगा दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details