मुंबई: लोक सभा चुनाव 2019 ख़त्म होने के बाद देशभर में इस समय एग्जिट पोल्स की चर्चा चल रही है. सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ गंभीर हैं तो कुछ हंसी-मज़ाक के ज़रिए सियासी माहौल को हल्का-फुल्का बना रहे हैं. ऐसा ही एक मीम विवेक ओबेरॉय ने शेयर किया है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन भी शामिल हैं. लेकिन अब यह पोस्ट एक्टर पर भारी पड़ रहा है.
ऐश्वर्या राय पर मीम पोस्ट कर फंसे विवेक, नाराज हुए सेलेब्स तो महिला आयोग ने की कार्रवाई की मांग - Vivek Aishwarya memes
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की फोटो वाली अपने एक मीम की वजह से अभिनेता विवेक ओबेरॉय फंसते नजर आ रहे हैं. सोनम कपूर समेत कई सेलेब्स द्वारा विवेक की निंदा किए जाने के बाद महाराष्ट्र महिला आयोग एक्टर को नोटिस थमाने पर विचार कर रहा है.
Read More: विवेक ओबेरॉय ने सद्दाम हुसैन से की ममता बनर्जी की तुलना, कहा- 'दीदीगिरी नही चलेगी'
दरअसल, विवेक ने रविवार को एक मीम पोस्ट किया. इसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय और सलमान खान के रिश्ते की तुलना ओपिनियन पोल से की. इसके बाद खुद के और ऐश्वर्या राय के संबंधों को एग्जिट पोल बताया है. जबकि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के संबंध को असली परिणाम करार दिया.
इस मीम को शेयर करते हुए विवेक ने लिखा है- हाहाहाहा... क्रिएटिव। यहां राजनीति नहीं हो रही, बस ज़िंदगी की बात की जा रही है.