मुंबईः अनुष्का शर्मा की डिजिटल डेब्यू सीरीज 'पाताल लोक' रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है, पहले जातीय गाली के इस्तेमाल पर, फिर हिंदू समुदाय को नीचा दिखाने का आरोप और अब बीजेपी के एक नेता की छवि को बिगाड़ने का इल्जाम.
बीते दिन भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस में तहरीर दी कि सीरीज में उनकी तस्वीर के गलत इस्तेमाल के लिए अनुष्का शर्मा पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाए.
सोशल मीडिया पर इस मामले के लेकर दो पक्ष दिखाई दिए. अब फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने भी इस पर कमेंट करते हुए अनुष्का शर्मा पर नाराजगी जाहिर की साथ ही उनके पति और क्रिकेट स्टार विराट कोहली को भी निशाने पर ले लिया.
निर्माता ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कई लोगों को यह बड़ी खबर नहीं लगेगी. बॉलीवुड में कई लोग इस पर ज़ोर से हंसेंगे और कहेंगे, इसमें बड़ी बात क्या है. ठीक है, उन लोगों के एक सवाल पूछिए- अगर कोई फिल्म बनाए और उसमें अनुष्का या विराट की फोटो खलनायकों के बीच में लगा दे, तो कैसा रहेगा?'
पाताल लोक विवाद : अनुष्का पर भड़के विवेक अग्निहोत्री, विराट कोहली पर भी साधा निशाना बता दें कि उत्तर प्रदेश की लोनी विधान सभा सीट से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पाताल लोक वेब सीरीज में सनातन धर्म की जातियों एवं भारतीय एजेंसियों के गलत चित्रण को राष्ट्रद्रोह बताते हुए लोनी कोतवाली में सीरीज की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा पर रासुका के तहत मामला दर्ज करने को कहा है.
विधायक ने तहरीर में लिखा है, 'बॉलीवुड अभिनेत्री एवं एमेजन प्राइम पर प्रसारित वेब सीरीज पाताल लोक की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा ने सीरीज में बालकृष्ण वाजपेयी नाम के अपराधियों से संबंध वाले नेता के साथ एक मार्ग का उद्घाटन करते हुए मेरे फोटो और अन्य भाजपा नेताओं को दिखाया गया है. मैं वर्तमान में भाजपा का विधायक हूं और मेरी अनुमति लिए बगैर मेरे तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है.'
पाताल लोक विवाद : अनुष्का पर भड़के विवेक अग्निहोत्री, विराट कोहली पर भी साधा निशाना पढ़ें- 'पाताल लोक' पर फिर आई मुसीबत, भाजपा विधायक ने की अनुष्का पर रासुका के तहत कार्रवाई की मांग
इससे पहले भी गिल्ड के सदस्य और वकील वीरेन सिंह गुरुंग ने सीरीज में जातिसूचक गाली का इस्तेमाल करने के लिए अनुष्का को लीगल नोटिस भेजा है.