मुंबई : फुल सर्विस करियर विस्तारा एयरलाइंस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर 27 अप्रैल तक अपने विमान से यात्रा करने के लिए रोक लगा दी है. इंडिगो की आंतरिक समिति की जांच के बाद यह निर्णय लिया गया.
इस साल 28 जनवरी को पत्रकार अर्नब गोस्वामी से उलझने के बाद चार एअरलाइनसों इंडिगो, एअर इंडिया, गो एयर और स्पाइसजेट ने अपने विमानों के जरिए यात्रा करने पर रोक लगा दी थी.
विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा, 'संबंधित कार के अनुपालन में और इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड द्वारा गठित एक आंतरिक समिति द्वारा पारित आदेश के आधार पर हमने यात्री को 27 अप्रैल 2020 तक अपनी नो-फ्लाई सूची में रखा है.
इंडिगो पहली एयरलाइन थी, जिसने स्टैंड-अप कॉमेडियन को छह महीने तक उड़ान भरने से प्रतिबंधित किया था. एक आधिकारिक बयान में एक प्रतिनिधि ने कहा, 'मुंबई से लखनऊ तक 6E 5317 पर बोर्ड की हाल की घटना के प्रकाश में, हम सूचित करना चाहते हैं कि हम श्री कुणाल कामरा को इंडिगो के साथ उड़ान भरने से छह महीने के लिए निलंबित कर रहे हैं.'
पढ़ें : आयुष्मान-अनुभव बनाएंगे एक्शन-थ्रिलर, अक्टूबर में होगी रिलीज
विस्तारा के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी को पहले बताया था, 'विस्तारा अपने ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा और गरिमा से समझौता करने वाले किसी भी व्यवहार या कृत्य के खिलाफ अपनी जीरो-टॉलरेंस नीति के साथ दृढ़ है. हम ऐसे मामलों में उचित प्रक्रिया की समीक्षा करेंगे और उसका पालन करेंगे.
एयर एशिया एकमात्र घरेलू एयरलाइन है जिसने कामरा पर अभी तक प्रतिबंध नहीं लगाया है.