मुंबई: रानी मुखर्जी स्टारर क्राइम ड्रामा 'मर्दानी 2' के नायक, विशाल जेठवा ने मंगलवार को फिल्म में क्रूर बलात्कारी के कैरेक्टर की अपनी यात्रा साझा की और कहा कि इसकी तैयारी भावनात्मक रूप से उनके लिए एक दर्दनाक प्रक्रिया थी.
पढ़ें: 'मर्दानी 2' की सफल शुरुआत के बाद, शिरडी पहुंची रानी
फिल्म में विलेन का किरादर निभा रहें विशाल इस मौके पर थोड़े नर्वस नजर आए. यह उनकी पहली फिल्म है जिसमें उन्हें सीधे रानी मुखर्जी के अपोजिट काम करने का मौका मिला. फिल्म में विशाल जितने खूंखार नजर आए हैं, असल जिंदगी में वह इससे काफी अलग है. फिल्मी जगत में आने के बाद उनकी यह पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस थी, इस वजह से सबसे पहले उन्होंने पूरी मीडिया और समीक्षकों को शुक्रिया अदा किया.
विशाल ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए बताया, 'मैं एक अभिनेता हूं तो मैं हर तरह के किरदार निभाना चाहता हूं. महिलाओं को लेकर हमारे समाज में लगातार अपराध हो रहे हैं कुछ लोग इससे प्रभावित होते हैं तो कुछ नजर अंदाज कर देते हैं. इस फिल्म के माध्यम से मुझे मौका मिला कि इस विषय पर आवाज उठाए. इसके साथ ही अगर आपको यशराज फिल्म्स के साथ जुड़ने का मौका मिले, अगर 'मर्दानी 2' और रानी मुखर्जी के साथ जुड़ने का मौका मिले तो आखिर कौन इस मौके को छोड़ता है. मेरे लिए यह बहुत बड़ा मौका था जिसके लिए मैंने तुरंत हां कह दिया.'
'मैं अपने घर जाता था और घंटों तक अपने घर में बंद रहता था और कोशिश करता था और सनी की तरह व्यवहार करता था, एक बॉडी लैंग्वेज और निडरता खोजने की कोशिश करता था. मैं इस प्रक्रिया के बाद थक गया था क्योंकि सनी एक ऐसा व्यक्ति है जिसे कभी नहीं होना चाहिए. जेठवा ने कहा, 'हमारी फिल्म उन जैसे लोगों को चेतावनी देती है.'