मुंबई: बॉलीवुड फिल्मों में धमाकेदार और शानदार गाने देने वाले म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने अपने साथी संगीतकारों को चेतावनी दी है कि उनके और शेखर के गानों का रीमिक्स न किया जाए. अगर किसी ने ऐसा किया तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से भी नहीं हिचकिचाएंगे.
जी हां, रीमिक्स बॉलीवुड में नई खोज हैं. कुछ दिनों से लगभग हर बॉलीवुड फिल्म में एक न एक लोकप्रिय गीत को रीमेक किया जा रहा है और इस तरफ फिल्म निर्माताओं और संगीतकारों का भी रुझान बढ़ रहा है.
विशाल ददलानी ने संगीतकारों को दी चेतावनी, उनके गानों का रीमिक्स बनाया तो जाएंगे कोर्ट - विशाल ददलानी रीमिक्स सॉन्ग ट्वीट
म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने साथी संगीतकारों को चेतावनी दी है कि अगर किसी ने शेखर और उनके गीतों का रीमिक्स बनाया तो वह फिल्म और संगीतकार के खिलाफ कोर्ट भी जा सकते हैं. विशाल ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इस बात को साझा किया.
Read More: 'साकी-साकी' के नए वर्जन पर नाराज कोएना मित्रा, नोरा के लिए लिखी ये बात
लेकिन संगीतकार विशाल ददलानी इससे बेहद नाराज नजर आ रहे हैं और अब उन्होंने उन संगीतकारों पर मुकदमा चलाने की धमकी दी है जो शेखर रवजियानी और उनके गीतों को रीमिक्स करने की हिम्मत करते हैं.
2004 में आईं फिल्म 'मुसाफिर' के विशाल और शेखर के लोकप्रिय गीत 'साकी' को हाल ही में 'बाटला हाउस' में रीमेक किया गया, हालांकि संगीतकार इस रीमिक्स बिजनेस से बहुत खुश नहीं हैं.
अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए विशाल ददलानी ने संगीतकारों को एक चेतावनी जारी की है कि उनके गीतों के रीमिक्स को हल्के में नहीं लिया जाएगा, और अगर रीमिक्स किया जाता है तो वह अदालत में जाने से संकोच नहीं करेंगे.