मुंबई: भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की सेवानिवृत्ति पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर म्यूजिक कंपोजर विशाल डडलानी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना की जा रही है.
भारत के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, 17 नवंबर को रिटायर हुए हैं. विशाल ने उनके रिटायरमेंट को लेकर ट्वीट किया था, "अलविदा, पूर्व सीजेआई गोगोई और मुझे आशा है कि आप अपने पीछे जो शर्मनाक और कायराना विरासत छोड़कर जा रहे हैं, उसका अहसास आपको होगा."
पूर्व चीफ जस्टिस गोगोई पर टिप्पणी कर घिरे विशाल, 'इंडियन आइडल' से हटाने की मांग - विशाल डडलानी का गोगोई पर टवीट
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के रिटायरमेंट के बाद आए संगीतकार विशाल डडलानी के विवादित ट्वीट पर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हुआ है और उन्हें इंटरनेट पर खूब ट्रोल किया जा रहा है.
Read more:विशाल ददलानी ने संगीतकारों को दी चेतावनी, उनके गानों का रीमिक्स बनाया तो जाएंगे कोर्ट
एक यूजर ने लिखा, "प्रिय विशाल मोदी के प्रति घृणा ने आपको अंधा कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप आप हिंदू विरोधी, हिंदुओं से घृणा करने वाले बन गए हैं, जिस वजह से आपको सुप्रीम कोर्ट का राम मंदिर पर फैसला असंतोषजनक लग रहा है. शर्म आनी चाहिए आपको."
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'विशाल डडलानी बिना किसी सबूत के कैसे CJI को अपमानित कर सकते हैं. यह भारतीय न्यायपालिका का अपमान है. उनके खिलाफ अदालत की अवमानना का केस चलाना चाहिए. वह अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गलत उपयोग कर रहे हैं.