दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

विशाल ददलानी ने लगवाया कोविड वैक्सीन का पहला डोज - विशाल ददलानी लेटेस्ट न्यूज

कई सेलेब्स कोविड वैक्सीन लगवा रहे हैं, इसमें विशाल ददलानी का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने ट्वीट कर के जानकारी दी कि उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है.

Vishal Dadlani gets his first shot of Covid vaccine
विशाल ददलानी ने लगवाया कोविड वैक्सीन का पहला डोज

By

Published : Apr 2, 2021, 7:56 PM IST

मुंबई : संगीतकार विशाल ददलानी ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि उन्हें कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लग गयी है. साथ ही कहा कि टीकाकरण के बाद उन्हें अपने कंधे पर थोड़े दर्द के अलावा और कोई असर महसूस नहीं हुआ है.

ददलानी ने ट्वीट में लिखा, 'कल मुझे कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगी. बांद्रा वेस्ट के लीलावती अस्पताल में टीकाकरण का पूरा इंतजाम बहुत शानदार है. कंधे पर सुई के कारण हुए हल्के से दर्द के अलावा शायद ही कोई असर महसूस हुआ हो. विज्ञान ने इस शापित वायरस को हरा दिया.'

पढ़ें : अमिताभ बच्चन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

इससे एक दिन पहले ही संगीतकार सलीम मर्चेंट ने कोरोना वैक्सीन लेते हुए अपना एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था.

इसी बीच बॉलीवुड आइकन अमिताभ बच्चन ने भी शुक्रवार को ब्लॉग के जरिए बताया कि उन्होंने शूटिंग में व्यस्त बेटे अभिषेक को छोड़कर बाकी सभी परिजनों के साथ टीका लगवा लिया है. उन्होंने टीकाकरण की इस प्रक्रिया को 'ऐतिहासिक' बताया और कहा कि इस बारे में विस्तार से वह अपनी अगली ब्लॉग पोस्ट में लिखेंगे. उनके अलावा अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने भी शुक्रवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपना टीकाकरण कराने की जानकारी साझा की है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details