हैदराबाद :वर्ल्ड फेमस और फैशन इंडस्ट्री के मशहूर डिजाइनर वर्जिल अब्लह (Virgil Abloh) का रविवार (28 नवंबर) को 41 साल की उम्र में निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे. Virgil Abloh ऑफ-व्हाइट कंपनी के फाउंडर और मल्टीनेशनल मेन्सवियर कंपनी लूइस व्यूटन (Louis Vuitton) के आर्टिस्टिक डायरेक्टर थे.
एलवीएमएस और Virgil Abloh के ऑफिशियल पेज से उनके निधन की जानकारी दी गई है. फैशन डिजाइनर के आक्समिक निधन से देश और दुनिया की दिग्गज हस्तियों ने दुख प्रकट किया है. वहीं, बॉलीवुड में भी Virgil Abloh के निधन से शोक की लहर दौड़ गई है.
गौरतलब है कि Virgil Abloh कार्डियक अंगी सरकोमा (कैंसर) से पीड़ित थे और कई सालों से इस बीमारी से झूज रहे थे. बता दें, Virgil Abloh दुनिया के पहले ब्लैक प्रजाति के फैशन डिजाइनर थे, जो यूरोपियन लग्जरी हाउस को लीड करते थे.