Forbes India Celebrity 100: अव्वल नंबर पर विराट, टॉप से तीसरे पर खिसके सलमान - फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 लिस्ट अनाउंसमेंट
फोर्ब्स सेलिब्रिटी 2019 की वार्षिक लिस्ट में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार 293.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दूसरे नंबर हैं. 2019 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार हैं. वहीं इस लिस्ट में सलमान खान 229.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ तीसरे नंबर हैं. पहले नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हैं.
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और सलमान खान फोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी की गई लिस्ट में भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में से एक हैं.
अमेरिकन मैगजीन फोर्ब्स ने 2019 के लिए सेलिब्रिटी 100 की अपनी सूची प्रकाशित की है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 252.72 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है.
फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 सेलेब्रिटी का चयन 1 अक्टूबर, 2018 से 30 सितंबर, 2019 के लिए मशहूर हस्तियों के व्यवसायों और एन्डोर्समेंट के माध्यम से अनुमानित आय और प्रिंट-सोशल मीडिया पर उनकी प्रसिद्धि के आधार पर किया गया है.
अक्षय 293.25 करोड़ रुपये के साथ देश से सबसे अधिक कमाई करने वाले स्टार हैं, जिन्होंने पिछले वर्ष की तुलना में 58.51 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, लेकिन इन्हें दूसरे स्थान पर रखा गया है, जिसके बाद 229.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सलमान हैं.
मेगास्टार अमिताभ बच्चन और भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी क्रमशः 4 और 5 वें स्थान पर हैं, जिनकी कमाई क्रमशः 239.25 करोड़ रुपये और 135.93 करोड़ रुपये है.
शाहरुख खान नंबर 6 पर और रणवीर सिंह नंबर 7 पर शामिल हैं.
वहीं इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिलाओं की टॉप 10 लिस्ट में आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण का नाम शामिल है. आलिया भट्ट 59.21 करोड़ रुपए कमाई के साथ जहां नंबर 8 पर तो दीपिका पादुकोण 48 करोड़ रुपए कमाई के साथ नंबर 10 पर हैं.
क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर 76.96 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इस सूची में 9 वें स्थान पर हैं.
बात टॉप 10 के अलावा टॉप 100 की करें तो, दिशा पाटनी (43वीं रैंक), कृति सैनन (38वीं रैंक), सारा अली खान (66वीं रैंक) , कल्कि कोएचलिन (93वीं रैंक) और सैफ अली खान (74वीं रैंक) भी लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
गौरतलब है कि मैग्जीन की सालाना लिस्ट में टीवी सेलेब्स ने भी कमाल कर दिया है. उनमें से एक हैं कॉमेडी किंग कपिल शर्मा. कपिल इस बार टीवी की दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकार बन गए हैं.
'ये हैं मोहब्बतें की' एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी, टीवी एक्टर करन कुंद्रा और कॉमेडी क्वीन भारती का नाम भी लिस्ट भी शामिल हैं.