दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

विरुष्का ने स्विटजरलैंड में की वरुण-नताशा से मुलाकात - विराट-अनुष्का ने की स्विटजरलैंड में वरुण-नताशा से मुलाकात

स्विटरजरलैंड में नए साल की छुट्टियां मनाने पहुंचे पावर कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली मिलने पहुंचे बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और उनकी लेडीलव नताशा दलाल से. अभिनेत्री ने चारों की सेल्फी भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Virat-Anushka bump into Varun-Natasha during Swiss vacay
Virat-Anushka bump into Varun-Natasha during Swiss vacay

By

Published : Dec 30, 2019, 10:29 PM IST

मुंबईः विराट कोहली और अनुष्का शर्मा नए साल के सेलिब्रेशन के लिए फिलहाल स्विटजरलैंड में अच्छा वक्त बिता रहे हैं और इसी बीच वे मिलने पहुंचे बॉलीवुड के यंग स्टार वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से!

सोमवार को सुबह से दोनों कपल्स की साथ वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में, चारों सेलिब्रिटीज बर्फीली पहाड़ियों के बीच मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं.

अनुष्का ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हैल्लो दोस्तों.. @varundvn @natashadalal88.'

इसी तस्वीर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन दिया, 'माउंटेन के दोस्त @natashadalal88 @virat.kohli @anushkasharma.'

सिर्फ अनुष्का और विराट ही नहीं, कपूर सिस्टर्स करिश्मा कपूर और करीना कपूर ने भी स्विटजरलैंड में सर्दियों की छुट्टियों के दौरान अभिनेता से मुलाकात की. अभिनेता ने फोटो शेयर की, जिसमें वह दोनों बहनों के बीच में खड़े होकर पोज दे रहे हैं.

पढ़ें- नए साल का स्वागत करने निकल पड़े आलिया-रणबीर

अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'देखो हम किससे मिले.. @varundvn #हॉलिडे सीजन #बर्फ के दिन.'

अभिनेता की फिल्मों की बात करें तो, फिलहाल उनकी जल्द रिलीज होने वाली डांस-ड्रामा फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसने फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा दी है.

रेमो डीसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म में नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर और मास्टर क्लास डांसर-एक्टर प्रभु देवा भी लीड रोल्स में हैं.

फिल्म से रिलीज हुए दोनों गानों--'मुकाबला' और 'गर्मी' ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई है. वरुण धवन और प्रभु देवा फीचर्ड सॉन्ग 'मुकाबला' में प्रभु देवा का पुराना डांस अवतार देखने को मिला है, जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. फिल्म अगले साल 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.इनपुट्स- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details