हैदराबाद : गायक लकी अली गोवा में भीड़ के बीच गाना गा कर नेटिजन्स का दिल जीत रहे हैं. एक वायरल वीडियो में, गायक अपना बहुचर्चित गाना 'ओ सनम' गिटार बजाते हुए गाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
अभिनेत्री नफीसा अली सोढ़ी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लकी अली को ये वीडियो पोस्ट किया है, वीडियो में लकी भीड़ के बीच 'ओ सनम' गा रहे हैं.
नफीसा के इस पोस्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और वीडियो शेयर करने के लिए उनका धन्यवाद भी दे रहे हैं. लकी अली के इस वीडियो ने 90 के दशक के बच्चों की यादें ताजा कर दी है.
ऐसे ही एक अन्य वीडियो में लकी मेरी जान हिंदुस्तान एल्बम का गीत 'अंजनी रहों में' गाते हुए नजर आ रहे हैं