मुंबईः अभिनेता और कॉमेडियन वीर दास ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया जिसमें दिख रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए थोड़ी देर की बहस के बाद उनके पड़ोसी ने उन पर छींकने की कोशिश की.
वीर ने ट्विटर पर वीडियो साझा किया जिसमें उनका पड़ोसी जो खुद को बहस के दौरान उस फ्लैट/मकान का मालिक बताता है, वह अभिनेता के करीब आता जा रहा है, जिस पर दास उन्हें 6 फीट की दूरी बनाए रखने के लिए कहते हैं.
व्यक्ति फोन पर बात करते हुए और पास आता जा रहा है, साथ ही अभिनेता से बहस भी करने लगता है. वीर उन्हें पीछे हटने को कह रहे हैं तो व्यक्ति उन्हें मास्क पहनने के लिए भड़कते हुए नसीहत दे रहा है. आखिर में काफी करीब आने के बाद बहस करते करते व्यक्ति अपना मास्क उतारता है और छींकने की कोशिश करता है. व्यक्ति ने अभिनेता को थप्पड़ मारने की धमकी भी दी.
दास ने यह भी बताया कि व्यक्ति ने पुलिस बुलवाकर उनके उत्पीड़न के लिए भी धमकाया.