दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वीर दास के पड़ोसी ने उनपर छींका, दी थप्पड़ मारने की धमकी - वीर दास की पड़ोसी से बहस

वीर दास को बीती रात अपने घर के बाहर उनके पड़ोसी द्वारा थप्पड़ मारने की धमकी मिली, साथ ही व्यक्ति ने अभिनेता पर छींकने की कोशिश भी की. कॉमेडियन ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए पूरी कहानी बताई.

vir das, ETVbharat
वीर दास के पड़ोसी ने उनपर छींका, दी थप्पड़ मारने की धमकी

By

Published : May 25, 2020, 5:50 PM IST

मुंबईः अभिनेता और कॉमेडियन वीर दास ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया जिसमें दिख रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए थोड़ी देर की बहस के बाद उनके पड़ोसी ने उन पर छींकने की कोशिश की.

वीर ने ट्विटर पर वीडियो साझा किया जिसमें उनका पड़ोसी जो खुद को बहस के दौरान उस फ्लैट/मकान का मालिक बताता है, वह अभिनेता के करीब आता जा रहा है, जिस पर दास उन्हें 6 फीट की दूरी बनाए रखने के लिए कहते हैं.

व्यक्ति फोन पर बात करते हुए और पास आता जा रहा है, साथ ही अभिनेता से बहस भी करने लगता है. वीर उन्हें पीछे हटने को कह रहे हैं तो व्यक्ति उन्हें मास्क पहनने के लिए भड़कते हुए नसीहत दे रहा है. आखिर में काफी करीब आने के बाद बहस करते करते व्यक्ति अपना मास्क उतारता है और छींकने की कोशिश करता है. व्यक्ति ने अभिनेता को थप्पड़ मारने की धमकी भी दी.

दास ने यह भी बताया कि व्यक्ति ने पुलिस बुलवाकर उनके उत्पीड़न के लिए भी धमकाया.

इस पूरे किस्से को अभिनेता ने फेसबुक पोस्ट में डीटेल से बताया. वहीं ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो के साथ लिखा, 'लॉकडाउन पड़ोसी. मैं अपने दोस्त कवि, जो मुझसे तीन घर नीचे रहता है, उसे खाना दे रहा था. हम एक-दूसरे से 15 फीट की दूरी पर थी. मैं अपने दरवाजे पर हूं, वह बाहर खड़े हैं. फिर ये हुआ.'

पढ़ें- करण जौहर ने कोरोना वॉरियर्स को किया सलाम, अन्य सितारे भी आए साथ

वीडियो पोस्ट करने के बाद कई सेलिब्रिटीज ने 'गो गोआ गॉन' अभिनेता के सपोर्ट में रिएक्शन दिया. सयानी गुप्ता को यह 'पूरी तरह उत्पीड़न' लगा तो 'शरारत' फेम अभिनेत्री श्रुति सेठ ने वीर से व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details