हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रहे विनोद खन्ना की आज 75वीं जयंती है. विनोद खन्ना का जन्म 6 अक्टूबर 1946 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था. वहीं, 27 अप्रैल 2017 को उन्होंने अंतिम सांस ली थी. विनोद खन्ना को पहली बार फिल्म मन का मीत (1968) में देखा गया था. विनोद खन्ना ने अपने लंबे फिल्मी करियर में एक से एक हिट फिल्में दी. एक वक्त ऐसा भी आया था, जब उन्होंने हिंदी सिनेमा से अचानक किनारा कर लिया था और ओशो की शरण में अमेरिका निकल पड़े थे.
फिल्म बीच में छोड़ निकल गए थे अमेरिका
विनोद खन्ना के हिंदी सिनेमा में वापस आने की उम्मीद खत्म सी हो गई थी, क्योंकि जिस वक्त विनोद खन्ना अचानक अमेरिका रवाना हो गये थे उस वक्त में वह महेश भट्ट के निर्देशन में बन रही फिल्म 'शत्रुता' में काम कर रहे थे. फिल्म 70 फीसदी से अधिक बन गई थी, लेकिन विनोद खन्ना के चले जाने से फिल्म बीच में ही रुक गई.
मां के निधन से टूट गए थे विनोद खन्ना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चचेरे भाई और मां के निधन के बाद विनोद टूट गए थे और ओशो की शरण में जा पहुंचे. इस वक्त विनोद को आध्यात्मिक मार्गदर्शन की जरूरत महसूस हुई. इधर, महेश भट्ट की लटकी हुई फिल्म 'शत्रुता' के निर्माता उन्हें लगातार फोन कर रहे थे, लेकिन एक्टर की ओर से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. इसके बाद खुद महेश भट्ट अमेरिका विनोद खन्ना को मनाने पहुंचे.