दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'छपाक' के लिए विक्रांत मैसी ने छोड़ा घर, इस तरह कर रहे अपने रोल की खास तैयारी - छपाक

हैदराबाद: बीते दिनों ही वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में शानदार एक्टिंग कर सभी के दिलों को जीत चुके एक्टर विक्रांत मैसी जल्द ही मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्म 'छपाक' में दीपिका पादुकोण के अपोजिट नजर आएंगे. वह मार्च के तीसरे सप्ताह से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. इसी कड़ी में एक्टर ने अपने रोल के लिए खास तैयारी शुरू कर दी है.

PC-Instagram

By

Published : Mar 11, 2019, 4:40 PM IST

एक रिपोर्ट की मानें तो विक्रांत अभी मुंबई के किसी होटल में ठहरे हैं और वहीं पर अपने किरदार की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में विक्रांत मैसी का अहम किरदार होगा. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में वह विशेष बोली बोलते दिखेंगे. इसके अलावा उनका फिजिकल अपीयरेंस भी अलग होगा जिसके लिए वह इन दिनों तैयारी कर रहे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार 'छपाक' में अपने किरदार की तैयारी के लिए विक्रांत ने एक महीने का समय लिया है. बताया जाता है कि विक्रांत अपने हर किरदार की तैयारी को लेकर काफी गंभीर होते हैं. वह अपने हर किरदार के लिए एक अंजान जगह पर जाकर रहते हैं और अपने कैरेक्टर की तैयारी करते हैं. जब फिल्म की शूटिंग शुरू होती है तभी वह सेट पर पहुंचते हैं.

बता दें कि विक्रांत मैसी छोटे पर्दे के कई फेमस शोज जैसे 'बालिका वधु', 'बाबा ऐसो वर ढूंढो' और 'धरम वीर' में अहम किरदार निभा चुके हैं. इसी के साथ वह 'लुटेरा' और 'दिल धड़कने दो' जैसी फिल्मों में भी नज़र आए थे. पिछले साल रिलीज हुई वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में बबलू पंडित का किरदार निभाकर वह दर्शकों से काफी तारीफें भी बटोर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details