विक्रांत मैसी की झोली में एक और प्रोजेक्ट, दीपिका के बाद यामी के साथ जमेगी जोड़ी - debutant Puneet Khanna
एक्टर विक्रांत मेसी जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में दीपिका पादुकोण के अपोजिट नज़र आएंगे. इसी के साथ एक्टर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है. जिसकी वजह है उनका अगला प्रोजेक्ट.
मुंबई: छोटे पर्दे पर अपनी दमदार एक्टिंग से सभी के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले टीवी एक्टर विक्रांत मैसी जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'छपाक' में नजर आने वाले हैं. दीपिका जहां फिल्म में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का रोल प्ले कर रही हैं. वहीं विक्रांत को लेकर कहा जा रहा है कि वह फिल्म में दीपिका के लवर का रोल प्ले करते दिखेंगे. अब हाल ही में एक्टर के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है.
दरअसल, विक्रांत मैसी जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'गिन्नी वेड्स सन्नी' में नजर आएंगे. फिल्म में उनकी जोड़ी एक्टर यामी गौतम के साथ जमने वाली है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'यामी गौतम और विक्रांत मैसी 'गिन्नी वेड्स सन्नी' में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और मनाली में 1 सितंबर 2019 से शुरू हो जाएगी.