दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Vikram First Look : 'विक्रम वेधा' से सैफ अली खान के किरदार 'विक्रम' का फर्स्ट लुक कल होगा जारी - सैफ अली खान फर्स्ट लुक

फिल्म 'विक्रम वेधा' अभिनेता साउथ विजय सुतेपति स्टारर तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' का हिंदी रीमेक है. ऋतिक-सैफ की ‘विक्रम वेधा’ 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Vikram First Look
विक्रम वेधा

By

Published : Feb 23, 2022, 12:51 PM IST

हैदराबाद : ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'विक्रम वेधा' में 24 फरवरी को सैफ के किरदार 'विक्रम' का फर्स्ट लुक जारी होने जा रहा है. फिल्म में 'वेधा' का किरदार ऋतिक रोशन कर रहे हैं. फिल्म 'विक्रम वेधा' अभिनेता साउथ विजय सुतेपति स्टारर तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' का हिंदी रीमेक है. ऋतिक-सैफ की ‘विक्रम वेधा’ 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि फिल्म 'विक्रम वेधा' से सैफ अली खान के किरदार 'विक्रम' का फर्स्ट लुक 24 फरवरी को जारी होगा.

बता दें, इससे पहले फिल्म निर्माताओं ने ऋतिक रोशन के 48वें जन्मदिन पर फिल्म में अभिनेता का पहला लुक भी जारी किया था. इस फिल्म में ऋतिक गैंगस्टर वेधा का किरदार निभाएंगे.

'वेधा' का लुक जारी कर फिल्म निर्माता कंपनी ‘टी-सीरीज’ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा था, 'ऋतिक रोशन को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, हमें विक्रम वेधा में वेधा का पहला लुक जारी करते हुए खुशी हो रही है, फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में 30 सितंबर, 2022 को जारी होगी'.

भारतीय लोककथा विक्रम और बेताल पर आधारित यह फिल्म एक सख्त पुलिस अधिकारी विक्रम की कहानी बयां करती है, जो एक ताकतवर गैंगस्टर वेधा को पकड़कर उसके मार गिराता है. फिल्म में विक्रम का किरदार सैफ अली खान निभा रहे हैं. इस फिल्म में राधिका आप्टे भी अहम भूमिका में नजर आएंगी.

‘विक्रम वेधा’ तमिल में इसी नाम से बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म का रीमेक है. तमिल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति ने अहम भूमिका निभाई थी. तमिल फिल्म का निर्देशन करने वाले पुष्कर और गायत्री इसके हिंदी रीमेक के भी निर्देशक हैं. एस शशिकांत और भूषण कुमार इसके निर्माता हैं.

ये भी पढे़ं :संजय दत्त-रवीना टंडन की फिल्म 'घुड़चढ़ी' की शूटिंग शुरू, ये है पूरी स्टारकास्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details