मुंबईः फिल्ममेकर विक्रम भट्ट की अपकमिंग हॉरर फिल्म 'घोस्ट' न्यू जर्सी इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल(NJIIFF) इसी महीने के आखिर में स्क्रीनिंग होगी.
विक्रम भट्ट की 'घोस्ट' पहुंची अमेरिका, फिल्म फेस्टिवल में होगी स्क्रीनिंग - फिल्म फेस्टिवल में होगी स्क्रीनिंग
विक्रम भट्ट द्वारा डायरेक्टेड अपकमिंग हॉरर फिल्म 'घोस्ट' अब अमेरिका जा पहुंची है. न्यू जर्सी इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसकी स्क्रीनिंग होगी.
विक्रम भट्ट ने इस बारे में कहा, 'अमेरिका में स्क्रीनिंग, हम ग्लोबल ऑडियंस के द्वारा फिल्म देखने और फिल्म से कनेक्ट करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते.'
पढ़ें- 'घोस्ट' प्रमोशन: विक्रम ने मुंबई के सेवरी फोर्ट में जाकर की भूतों से मुलाकात
डायरेक्टर ने आगे कहा, 'इस कहानी का मुख्य तत्व इंटरनेशनल वॉटर्स था जब मैं यात्रा कर रहा था तो मुझे लगता है लाइफ वापस घूम कर वहीं आ गई है और फिल्म की विदेशी स्क्रीनिंग हो रही है. घोस्ट एक हॉरर फिल्म से ज्यादा है, यह भावनाओं, प्यार और डर की कहानी है.'
कथन अनुसार असली घटनाओं पर आधारित 'घोस्ट' करण खन्ना की स्टोरी को दर्शाएगा जिस पर अपनी पत्नी के कत्ल का इल्जाम है और उसे यकीन है कि उसकी पत्नी का कत्ल किसी आत्मा ने किया है.
वशू भगानानी द्वारा प्रोड्यूस फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी.