सिद्धार्थ-कियारा का मिशन शेरशाह.....आज से शुरु हुई शूटिंग! - कियारा आडवाणी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी अपकमिंग फिल्म शेरशाह की शूटिंग आज से शुरू कर दी है. मूवी क्रिटिक ने सोशल मीडिया पर सेट की एक तस्वीर शेयर कर जानकारी दी. जिसमें फिल्म की पूरी टीम नज़र आ रही है. स्टारर फिल्म को विष्णु वर्धान डायरेक्ट कर रहे हैं. यह बायोपिक फिल्म परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है.
मुंबई : बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म शेरशाह को लेकर काफी बिजी हैं. वहीं आज यानी 7 मई को फिल्म की शूटिंग भी शुरु कर दी गई है. मूवी क्रिटिक ने सोशल मीडिया पर सेट की एक तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी.
इस तस्वीर में सिद्धार्थ और कियारा शेरशाह की पूरी टीम के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं. गणेश पूजन और वंदना करके शूटिंग शुरू की गई है. जिसके चलते सबके माथे पर टिका लगा हुआ भी नजर आ रहा है. पहली बार सिद्धार्थ और कियारा किसी फिल्म में एक साथ काम करने जा रहे हैं.
आपको बता दें कि जबसे शेरशाह की ऑफिशियल घोषणा हुई है तबसे दर्शक कियारा-सिद्धार्थ की जोड़ी को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ-कियारा स्टारर फिल्म शेरशाह को विष्णु वर्धान डायरेक्ट कर रहे हैं.