दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सिद्धार्थ-कियारा का मिशन शेरशाह.....आज से शुरु हुई शूटिंग! - कियारा आडवाणी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी अपकमिंग फिल्म शेरशाह की शूटिंग आज से शुरू कर दी है. मूवी क्रिटिक ने सोशल मीडिया पर सेट की एक तस्वीर शेयर कर जानकारी दी. जिसमें फिल्म की पूरी टीम नज़र आ रही है. स्टारर फिल्म को विष्णु वर्धान डायरेक्ट कर रहे हैं. यह बायोपिक फिल्म परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है.

Vikram Batra biopic 'Shershaah' goes on floors

By

Published : May 7, 2019, 2:54 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म शेरशाह को लेकर काफी बिजी हैं. वहीं आज यानी 7 मई को फिल्म की शूटिंग भी शुरु कर दी गई है. मूवी क्रिटिक ने सोशल मीडिया पर सेट की एक तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी.

इस तस्वीर में सिद्धार्थ और कियारा शेरशाह की पूरी टीम के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं. गणेश पूजन और वंदना करके शूटिंग शुरू की गई है. जिसके चलते सबके माथे पर टिका लगा हुआ भी नजर आ रहा है. पहली बार सिद्धार्थ और कियारा किसी फिल्म में एक साथ काम करने जा रहे हैं.

आपको बता दें कि जबसे शेरशाह की ऑफिशियल घोषणा हुई है तबसे दर्शक कियारा-सिद्धार्थ की जोड़ी को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ-कियारा स्टारर फिल्म शेरशाह को विष्णु वर्धान डायरेक्ट कर रहे हैं.

Vikram Batra biopic 'Shershaah' goes on floors
यह एक बायोपिक फिल्म है, जो परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है. कैप्टन बत्रा ने महज 24 साल की उम्र मे देश के लिए खुद को कुर्बान कर दिया था. इस फिल्म में सिद्धार्थ कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका में नजर आने वाले हैं.
Vikram Batra biopic 'Shershaah' goes on floors
आज भी देश के लिए अपनी जान को न्योछावर करने वाले देश के इस सपूत की कहानी सुनकर लोगो को रोंगटे खड़े हो जाते हैं. पाकिस्तानी आर्मी में कैप्टन विक्रम बत्रा का खौफ बहुत ज्यादा रहता था. एक रिपोर्ट कि मानें तो शेरशाह में सिद्धार्थ डबल रोल में नजर आ सकते हैं क्योंकि कैप्टन बत्रा जुड़वां पैदा हुए थे.कैप्टन विक्रम बत्रा के दूसरे भाई का नाम विशाल था, घर पर सब लोग दोनों भाइयों को जुड़वां होने के कारण लव-कुश नाम से पुकारा करते थे. बता दें कारगिल युद्ध के दौरान विक्रम बत्रा का कोड होता था ये दिल मांगे मोर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details