मुंबई: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हाल ही में इंडिगो की फ्लाइट में एक सफर के दौरान टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी को आड़े हाथों लिया. कामरा ने इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे और कई तरह की टिप्पणियां भी कीं, लेकिन इन सब पर अर्नब ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और वह चुप बैठे रहे और इसी के चलते अभिनेता विजय वर्मा ने कामरा का शुक्रिया अदा किया है.
अभिनेता ने कहा कि हालांकि कामरा ने जो कुछ भी किया, वह इससे सहमत तो नहीं हैं, लेकिन वह खुश हैं कि वह एक बार के लिए ही सही, लेकिन चुप रहे.
अर्नब को चुप कराने पर कुणाल कामरा को सराहते दिखे विजय वर्मा - कुणाल कामरा अर्नब गोस्वामी विवाद
अभिनेता विजय वर्मा ने पत्रकार अर्नब गोस्वामी पर फ्लाइट के दौरान मौखिक हमले के लिए स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को धन्यवाद दिया है. अभिनेता का कहना है कि भले ही वह कामरा के किए पर सहमत नहीं लेकिन वह खुश हैं कि एक बार के लिए ही सही पर अर्नब को चुप तो किया गया है.
Vijay Verma thanks Kunal Kamra
Read More: कुणाल कामरा को 4 एयरलाइन्स ने किया बैन, पांचवे से खुद ने कहा-'तुम भी कर दो यार'
फिल्म 'गली बॉय' के इस अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "अर्नब के इस दुर्लभ दृश्य से हम सबको रूबरू कराने के लिए कुणाल कामरा तुम्हें धन्यवाद.
उन्होंने इसके साथ आगे लिखा, "मुझे नहीं लगता है कि कामरा ने जो कुछ भी किया मैं उससे सहमत हूं, लेकिन कसम से, इस जालिम को एक बार किसी ने चुप कराया तो अच्छा लग रहा है."
Last Updated : Feb 28, 2020, 5:13 PM IST