हैदराबाद : तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय सेतुपति फिल्म मुंबईकर से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. अभिनेता ने अपने बॉलीवुड डेब्यू से अपना पहला लुक सोशल मीडिया पर साझा किया है.
सेतुपति को उनके शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है, और उन्होंने पिछले साल ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म सुपर डीलक्स में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता था. फिल्म मुंबईकर 2017 की तमिल हिट, 'मानागरम' की हिंदी रीमेक है.
'मुंबईकर' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे विजय सेतुपति, शेयर किया पहला लुक पढ़ें : जानें क्यों विजय सेतुपति ने छोड़ी 'लाल सिंह चड्ढा'
आज सुबह विजय ने फिल्म से अपना पहला लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा मुंबईकर.
'मुंबईकर' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे विजय सेतुपति, शेयर किया पहला लुक पढ़ें : शाहिद कपूर और विजय सेतुपति के डिजिटल डेब्यू को मिला टाइटल
वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय सेतुपति श्रीराम राघवन की आगामी फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ नजर आने वाले हैं. हालांकि फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है. खबरों के अनुसार फिल्म 'अंधाधुन' के निर्माता श्रीराम ने विजय और कैटरीना के साथ इस अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट को अपनी मुख्य प्राथमिकता बना लिया है.