दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'विक्रम वेधा' फेम एक्टर विजय सेतुपति बने राइटर, लिखे डायलॉग - विक्रम वेधा

अभिनेता विजय सेतुपति ने एक तमिल फिल्म के डायलॉग और पटकथा लिखी है, जिसका निर्देशन जाने-माने कॉमेडियन सरवाना शक्ति कर रहे हैं.

vijay sethupathi
'विक्रम वेधा'

By

Published : Feb 20, 2022, 8:01 PM IST

चेन्नई : अभिनेता विजय सेतुपति ने एक तमिल फिल्म के डायलॉग और पटकथा लिखी है, जिसका निर्देशन जाने-माने कॉमेडियन सरवाना शक्ति कर रहे हैं. फिल्म यूनिट के करीबी सूत्रों ने बताया कि फिल्म, (जिसका शीर्षक अभी तय नहीं किया गया है) में अभिनेता विमल और तान्या होप मुख्य भूमिका में हैं.

एक सूत्र का कहना है, 'एमआईके प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से हो चुकी है. यूनिट ने शनिवार को फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। कहानी में एक बहुत ही मजबूत सामाजिक संदेश होगा और यह महिला सुरक्षा के मुद्दे के बारे में है'.

सूत्र ने यह भी खुलासा किया कि तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी एस आर जांगिड़ ने भी फिल्म में अतिथि भूमिका निभाई है. सूत्र ने कहा कि यूनिट जल्द ही शीर्षक की घोषणा कर सकती है और फिल्म का पहला लुक पेश कर सकती है.

(आईएएनएस)

ये भी पढे़ं : इस दिन रिलीज होगा पवन कल्याण-राणा दग्गुबाती की फिल्म 'भीमला नायक' का ट्रेलर

ABOUT THE AUTHOR

...view details