हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की अगली रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म 'वर्ल्ड फेमस लवर' के निर्माताओं गुरूवार को फिल्म का एक्शन और रोमांस से भरपूर ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया है.
फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत फ्लैशबैक मोंताज से होती है, जिसमें उनका एक लुक करीब-करीब 'अर्जुन रेड्डी' कैरेक्टर जैसा लगता है. मुख्यतः तेलुगू में रिलीज होने वाली फिल्म के ट्रेलर में विजय बस एक चीज के पीछे भाग रहे हैं, वह है 'वर्ल्ड फेमस लवर बनना!'
अपनी इस जिद में वह अपने शहर से विदेश भी चले जाते हैं. क्रांति माधव के निर्देशन में बनी फिल्म में इमोशन से भरपूर लव स्टोरी दिखाई गई है, जिसमें एक्शन का तड़का तो लाजिमी है.
6 फरवरी को रिलीज हुए दो मिनट लंबे ट्रेलर में विजय 4 अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं और वह चार अलग-अलग बेहतरीन महिलाओं के प्यार में पड़ जाते हैं. फिल्म में विजय की चार अलग-अलग अभिनेत्रियां हैं राशी खन्ना, कैथरीन ट्रेसा, इज़ाबेल लीट और ऐश्वर्या राजेश.