हैदराबाद: तेलुगू सुपरस्टार विजय देवरकोंडा अपनी आने वाली बहुभाषी फिल्म 'डियर कॉमरेड' से एक्शन अवतार में अपनी वापसी करने जा रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में विजय के अपोजिट रश्मिका मंदाना नज़र आएंगी.
गुरुवार को फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर साझा करने के दौरान अभिनेता ने कहा कि वह 'सुपर इमोशनल' हैं.
विजय ने ट्वीट किया, "दुनिया के साथ इसे साझा करते हुए सुपर इमोशनल महसूस कर रहा हूं. हमने इसमें अपनी सारी मेहनत लगा दी. यह (हार्ट ईमोजी)। कॉमरेड्स, अब आपकी है."3 मिनट लंबे फिल्म के ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि विजय अपने पुराने एंग्री यंग मैन अवतार में अपनी वापसी करने जा रहे हैं. ट्रेलर में वह फोन पर चिल्लाते और गुंडों के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. फिल्म में उनकी को-स्टार रश्मिका मंदाना के साथ उनके कुछ रोमांटिक दृश्य भी है. भारत कैमा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विजय एक गुस्सैल कॉजेल स्टूडेंट का किरदार प्ले कर रहे हैं. उनका कैरेक्टर कॉलेज पॉलिटिक्स में काफी एक्टिव रहता है. स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के मेंबर बने विजय देवरकोंडा फिर से अपने 'अर्जुन रेड्डी' वाले कैरेक्टर की याद दिला रहे हैं.विजय ट्रेलर में एक तेज तर्रार स्टूडेंट की तरह उन बातों के लिए स्टैंड लेते हैं जो उन्हें सही लगती हैं. हालांकि कॉलेज के प्रिंसिपल और विजय के फादर उन्हें ट्रेलर में पॉलिटिक्स से दूर रहने की सलाह देते दिखाई दे रहे हैं. अपकमिंग तेलुगु फिल्म 'डियर कॉमरेड' मलयालम फिल्म 'सीआईए' का ऑफिशियल रीमेक है. इसमें दुलकर सलमान ने लीड रोल प्ले किया है. अब 'डियर कॉमरेड' के डायरेक्टर भारत खम्मा ने फिल्म की थीम वही रखी है लेकिन इसमें अपने कुछ ट्विस्ट एंड टर्न्स डाले हैं. दक्षिण भारत में विजय की लोकप्रियता को देखते हुए यह फिल्म तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में 26 जुलाई को रिलीज होगी.