दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जस्ट अनाउंस्ड!! विजय देवरेकोंडा आएंगे पूरी जगन्नाद्ध की फिल्म में नजर! - arjun reddy

'अर्जुन रेड्डी' से रातों-रात सुपरस्टार फेम पाने वाले एक्टर विजय देवरेकोंडा डायरेक्टर पूरी जगन्नाद्ध की अपकमिंग डायरेक्टोरियल वेंचर में काम करने जा रहे हैं. फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी चार्मी कौर.

charmme

By

Published : Aug 12, 2019, 5:55 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 6:50 PM IST

हैदराबादः टॉलीवुड के करेंट लीडिंग एक्टर विजय देवरेकोंडा ने अपनी अगली फिल्म साइन की है. पूरी जगन्नाद्ध के अपकमिंग डायरेक्टोरियल वेंचर में नजर आने वाले हैं टॉलीवुड सुपरस्टार.

चार्मी कौर ने अपने टवीटर पर अनटाइटल्ड फिल्म के बारे में अनाउंस करते हुए एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें अभिनेत्री, विजय और पूरी नजर आ रहे हैं.

फिल्म को पूरी जगन्नाद्ध और चार्मी कौर दोनों मिलकर प्रोडयूस करने वाले हैं. विजय और पूरी की पहली कोलैबोरेशन को लावन्या प्रेजेंटेशन प्रस्तुत कर रही है.

पढ़ें- इस ब्राजीलियन मॉडल के साथ इश्क फरमा रहे हैं विजय देवरकोंडा?

फिल्म की लीडिंग लेडी और सपोर्ट कास्ट का चुनाव अभी बाकी है.

खबर पर अपनी प्रतिक्रिय देते हुए, राम गोपाल वर्मा जिनके साथ पूरी ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया था, ने अपनी एक्साइटमेंट को सोशल मीडिया के जरिए जाहिर किया.

राम गोपाल वर्मा ने टवीट में लिखा, "WOWWWW @thedevrekonda और @purijagan का कोम्बो बहुत बढ़िया होगा.. यह बॉक्स ऑफिस पर आग लगा देगा...@charmmeofficial को इतना ISSMART होने के लिए बहुत मुबारकबाद💐💐💐"

'अर्जुन रेड्डी' के सुपरस्टार विजय को पूरी के साथ काम करते देखना काफी दिलचस्प होगा.

Last Updated : Sep 26, 2019, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details