चेन्नईः टॉलीवुड इंडस्ट्री ने हाल ही में विजय देवरकोंडा से फेक न्यूज और पीत पत्रकारिता (येलो जर्नलिज्म) की रोकथाम के लिए हाथ मिलाया जिसने अभिनेता की छवि को खराब कर किया. इसकी शुरूआत विजय पर चैरिटी संस्था के फंड्स का गलत इस्तेमाल करने के आरोप के बाद हुई.
लीडिंग पोर्टल को दिए हालिया इंटरव्यू में, 'अर्जुन रेड्डी' स्टार ने छवि खराब करने वाले पोर्टल की निंदा की और कहा कि वह उनके खिलाफ मुकदमा करने के बारे में भी सोच रहे हैं.
अभिनेता ने बताया कि पोर्टल ने उनकी छवि और इज्जत को खराब करने की कोशिश की है और कहा, 'अब इस पर विचार करने की जरूरत है.'
उन्होंने आगे जोड़ा कि पत्रकारों को मार्किट में अपनी जगह बनाए रखने के लिए अपना स्तर गिराना पड़ रहा है और क्लिकबेट फेक न्यूज का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
उन्होंने कहा, 'हमें रोज उठकर हमारे काम के माहौल को साफ करने की जरूरत है. सबसे बड़ी समस्या है कि ज्यादातर पत्रकारों को अपना स्तर गिरकार मार्किट में बने रहने के लिए क्लिकबेट फेक न्यूज का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. सोचो अगर हम ऐसा होते रहने दे. क्योंकि आखिर में तो सब बिजनेस है, और अपने बिजनेस को बनाए रखने, अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए सभी को पैसे चाहिए. तुम उसके आगे झुक जाओगे जो काम करता दिखाई देगा. तो इसे अभी रोकने की जरूरत है. एक समाज के तौर पर हमें इसे रोकना होगा.'