दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

विजय देवरकोंडा ने की 17 हजार परिवारों की मदद, साझा की फाइनल रिपोर्ट - विजय देवरकोंडा लेटेस्ट न्यूज

विजय देवरकोंडा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें उनकी संस्था द देवरकोंडा फाउंडेशन द्वारा बीते एक महीने में की गई परिवारों की मदद का ब्यौरा है. विजय ने 17723 मिडिल क्लास परिवारों तक जरूरी सामानों की मदद पहुंचाई है.

vijay deverakonda, ETVbharat
विजय देवरकोंडा ने की 17 हजार परिवारों की मदद, साझा की फाइनल रिपोर्ट

By

Published : Jun 4, 2020, 7:20 PM IST

हैदराबाद: तेलुगू सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने लॉकडाउन के बीच 17,000 से अधिक मध्यम वर्गीय परिवारों तक आवश्यक सामान पहुंचाए हैं.

विजय ने इंस्टाग्राम पर अपने गैर-लाभकारी संगठन द देवरकोंडा फाउंडेशन द्वारा पिछले एक महीने में किए गए कार्यो की 'फाइनल रिपोर्ट' साझा की. इस संगठन की नींव पिछले साल मार्च में रखी गई थी.

फाउंडेशन ने अब तक सफलतापूर्वक 17723 मध्यम वर्गीय परिवारों तक सहायता पहुंचाई है, जिसमें खाद्य वस्तुओं के साथ आवश्यक सामान भी शामिल रहे हैं. इस नेक कार्य में उन्होंने मिडिल क्लास फंड (एमसीएफ) की मदद से 17,121,103 रुपये खर्च किए हैं.

विजय देवरकोंडा ने की 17 हजार परिवारों की मदद, साझा की फाइनल रिपोर्ट

विजय ने अपने 'मिडिल क्लास फैमिली' के लिए एक पत्र भी साझा किया.

उन्होंने लिखा, 'आज से 30 साल बाद मैं 60 साल का हो जाउंगा और आप 30, 40, 50, 60, 70, 80, 90 के हो जाएंगे. यह कोरोना भी एक याद बन जाएगी, यह एक अजीब घटना होगी, जो डरावनी होगी, ये बंदी हमें एक-दूसरे से हाथ मिलाने से रोक रही है, गले लगाने से रोक रही है, जहां एक खांसी की आवाज एक विस्फोट की तरह लग रही है.'

उन्होंने आगे लिखा, 'यह एक ऐसी चीज की याद होगी जिसे हम एक साथ दुनिया के साथ साझा कर रहे हैं, हमारे पास ऐसी कितनी यादें हैं? कुछ लोग इसके बारे में सोचकर हंसेंगे, कुछ इस बारे में सोचकर भावुक हो जाएंगे कि यह कितना कठिन था, दोनों ही करेंगे.'

उन्होंने आगे लिखा, 'और फिर, हम यह भी याद करेंगे कि कितने लोग थे, जो अजनबी थे, हमारी मदद करने के लिए एक साथ आए जैसे हम उनके अपने थे.'

विजय देवरकोंडा ने की 17 हजार परिवारों की मदद, साझा की फाइनल रिपोर्ट

पढ़ें- रोहित रॉय ने किया 'रजनीकांत के कोरोना पॉजिटिव' होने का मजाक, फैंस कर रहे हैं ट्रोल

विजय ने लॉकडाउन के दौरान कई बार लोगों को मास्क पहनने और घर से न निकलने की सीख देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किए थे.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details