दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इस ब्राजीलियन मॉडल के साथ इश्क फरमा रहे हैं विजय देवरकोंडा? - arjun reddy

तेलुगू इंड्स्ट्री के सुपर एक्टर विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी फिल्म 'डियर कॉमरेड' के अलावा ब्राजीलियन मॉडल इजाबेल लिटे के साथ अफेयर को लेकर भी चर्चाओं में हैं.

Vijay Izabelle affair

By

Published : Jul 12, 2019, 3:15 PM IST

मुंबई: तेलुगू ब्लॉकबस्टर 'अर्जुन रेड्डी' में लीड रोल करने वाले साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा अपनी अपकमिंग मूवी 'डियर कॉमरेड' को लेकर न्यूज में हैं. इसी के साथ वह ब्राजीलियन मॉडल इजाबेल लिटे के साथ रिश्ते में होने की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं.

इजाबेल ने विजय देवरकोंडा संग तस्वीर भी शेयर की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय और इजाबेल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

विजय के साथ तस्वीर शेयर करते हुए इजाबेल ने एक बहुत ही प्यारा सा कैप्शन भी लिखा- 'इस राउडी को अपना को-स्टार बनाकर मैं लकी महसूस कर रही हूं.'

खबरों के मुताबिक और इजाबेल के कैप्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह विजय के साथ आगामी फिल्म में स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी. फिल्म में वह उनकी वाइफ के रोल में दिखाई देंगी. फिल्म की शूटिंग अंतिम पड़ाव पर है.बता दें कि इजाबेल का नाम भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के साथ भी जुड़ चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली से उनका अफेयर रह चुका है. इजाबेल ने भी यह बात एक्सेप्ट की थी कि उनका अफेयर विराट के साथ था. बाद में विराट ने साल 2017 में अनुष्का शर्मा से शादी कर ली.इजाबेल साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इन्हें आप 'पुरानी जीन्स', 'सिक्सटीन' और 'मिस्टर मजनू' जैसी फिल्मों में भी देख चुके हैं. बात करें विजय देवरकोंडा की तो उनकी फिल्म 'डियर कॉमरेड' भी रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details