इस ब्राजीलियन मॉडल के साथ इश्क फरमा रहे हैं विजय देवरकोंडा? - arjun reddy
तेलुगू इंड्स्ट्री के सुपर एक्टर विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी फिल्म 'डियर कॉमरेड' के अलावा ब्राजीलियन मॉडल इजाबेल लिटे के साथ अफेयर को लेकर भी चर्चाओं में हैं.
मुंबई: तेलुगू ब्लॉकबस्टर 'अर्जुन रेड्डी' में लीड रोल करने वाले साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा अपनी अपकमिंग मूवी 'डियर कॉमरेड' को लेकर न्यूज में हैं. इसी के साथ वह ब्राजीलियन मॉडल इजाबेल लिटे के साथ रिश्ते में होने की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं.
इजाबेल ने विजय देवरकोंडा संग तस्वीर भी शेयर की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय और इजाबेल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
विजय के साथ तस्वीर शेयर करते हुए इजाबेल ने एक बहुत ही प्यारा सा कैप्शन भी लिखा- 'इस राउडी को अपना को-स्टार बनाकर मैं लकी महसूस कर रही हूं.'