दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जयललिता पर बन रही है बायोपिक, जन्मदिन पर की गई नाम की घोषणा

हैदराबाद: 5 दिसंबर 2016 तमिलनाडु की राजनीति में एक काले दिन के तौर पर याद किया जाएगा. इस दिन देश ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता को खो दिया था. उनकी जगह राजनीतिक जगत में हमेशा सूनी रहेगी. उनके निधन के बाद तमाम फिल्ममेकर्स ने उन पर बायोपिक फिल्में बनाने की घोषणा की थी. अब हाल ही में इनमें से एक ने अपनी बायोपिक फिल्म के टाइटल की घोषणा कर दी है.

By

Published : Feb 25, 2019, 3:04 PM IST

PC- Fan Club Instagram

जी हां, तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की बायोपिक बन रही है. इसका प्रोडक्शन विष्णु इंदौरी कर रहे हैं. 24 फरवरी को जयललिता की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उन्होंने फिल्म के नाम की घोषणा की है. फिल्म का नाम 'थलाइवी' होगा. थलाइवी का मतलब लीडर होता है.

फिल्म 'बाहुबली' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी सुपरहिट फिल्में लिख चुके विजयेंद्र प्रसाद 'थलाइवी' की स्क्रिप्ट तैयार करेंगे. वहीं इसका निर्देशन विजय कर रहे हैं.

थलाइवी को हिन्दी, तमिल और तेलुगु तीनों भाषाओं में बनाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म का रिसर्च वर्क पिछले 9 महीने से चल रहा है. थलाइवी की रिलीज डेट अभी कन्फर्म नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म 2019 के आखिर में रिलीज की जाएगी.

गौरतलब है कि 24 फरवरी 1948 को कर्नाटक के मैसूर में जन्मीं जयललिता राजनेता के साथ-साथ एक अच्छी एक्टर और डांसर भी रही हैं. 13 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार कन्नड़ फिल्म श्री शैला महात्म्य में काम किया था. 15 साल की उम्र से ही वह लीड अभिनेत्री का रोल प्ले करने लगीं. अपने करियर में इन्होंने 300 से ज्यादा हिन्दी, अंग्रेजी, कन्नड और तमिल फिल्मों में काम किया था. साल 1982 में इन्होंने एआईएडीएमके की सदस्यता ग्रहण कर राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details