दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

विद्युत जामवाल का 'कमांडो 3' से 5 मिनट का सीन रिलीज

विद्युत जामवाल स्टारर अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'कमांडो 3' के मेकर्स ने बुधवार को फिल्म प्रमोशन के तहत एक्टर का 5 मिनट का इंट्रोडक्टरी वीडियो रिलीज किया है.

Vidyut Jammwal's 5-minute scene from Commando 3 out
Vidyut Jammwal's 5-minute scene from Commando 3 out

By

Published : Nov 27, 2019, 11:23 AM IST

मुंबईः अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'कमांडो 3' के मेकर्स ने फिल्म के लीड स्टार विद्युत जामवाल का फिल्म से इंट्रोडक्ट्री सीन रिलीज किया है, और फिल्म के प्रोड्यूसर अमृतलाल शाह का कहना है कि यह बहुत ही बोल्ड स्टेप और बड़ा जुआ है.

मेकर्स ने बुधवार को फिल्म से विद्युत का 5 मिनट का इंट्रोडक्टरी वीडियो रिलीज किया.

प्रोड्यूसर ने इस मौके पर कहा, 'आज की ऑडियंस तक पहुंचने का मंत्र है इनोवेशन, हमने एक बोल्ड स्टेप लिया है और फिल्म से 5 मिनट का क्लिप हू-ब-हू रिलीज कर रहे हैं.'

प्रोड्यूसर ने आगे कहा, 'यह जुआ है लेकिन यह हमारा यकीन है कि इस क्लिप को देखने के बाद ऑडियंस फिल्म को देखने के लिए जरूर उत्साहित होगी. उम्मीद है, ऐसा ही हो.'

पढ़ें- शौकत आजमी के लिए दुआ करने पहुंचे आमिर, अनिल कपूर, तब्बू और काजोल समेत कई बॉलीवुड सितारे

पिछले महीने रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को मिलने वाले रिस्पॉन्स के जवाब में विद्युत ने पहले कहा था कि वह ऑडियंस को 'कमांडो 3' के साथ 'सर्प्राइज और खुश करने की उम्मीद' कर रहें हैं.

उन्होंने कहा, 'जैसा कि फ्रेंचाइजी फिल्म के तीसरे पार्ट तक पहुंच गई है और खुश है और मैं भी उम्मीद कर रहा हूं कि मैं अपनी ऑडियंस को वैसे ही सर्प्राइज और खुश कर पाऊं जैसा कि हमने ट्रेलर से किया है.'

प्रीक्वल में हीरो अपने प्यार के लिए लड़ाई करता है और इस पार्ट में अब उसका मकसद इंडिया के ब्लैक मनी रैकेट का पर्दाफाश करना है, तीसरी फिल्म जिसे डायरेक्ट किया है आदित्य दत्त ने, यह देश को एक साथ लाकर टेररिज्म के खिलाफ लड़ने की कहानी है.

थ्रिलर फिल्म में अदा शर्मा, अंगिरा धर और गुलशन देवय्या भी लीड रोल्स में हैं. रिलाइंस एंटरटेनमेंट और मोशन पिक्चर्स कैपिटल के साथ सन शाइन पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत, द विपुल अमृतलाल शाह प्रोडक्शन की फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होने वाली है.

इनपुट्स- आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details