हैदराबाद : बॉलीवुड के दमदार अभिनेता विद्युत जामवाल अपने दोस्त और दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को एक खास श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. विद्युत ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दी है. विद्युत ने सिद्धार्थ की एक खूबसूरत तस्वीर भी साझा की है. सिद्धार्थ और विद्युत जामवाल को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है और दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं.
'कमांडो' एक्टर विद्युत जामवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिद्धार्थ शुक्ला को खास श्रद्धाजंलि पर लिखा , श्रद्धांजलि, मैं सिद्धार्थ को इस तरह से जानता था.' इसके अलावा उन्होंने लिखा, 'रात को एक बजे लाइव आ रहा हूं.'
बता दें, विद्युत जामवाल एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को अंतिम विदाई देने मुंबई के ओशिवारा श्ममान घाट भी पहुंचे थे. विद्युत और सिद्धार्थ बहुत अच्छे दोस्त थे. अभिनय से पहले दोनों ने अपनी शुरुआत मॉडलिंग से की थी. यहां तक कि दोनों जिम भी एक साथ जाया करते थे.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, हाल ही में विद्युत ने अपनी गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी से सगाई कर ली है. विद्युत और नंदिता की ताजमहल से फोटो सामने आई थी, जिसमें दोनों सफेद रंग के कपड़ों में दिखे थे. इस दौरान नंदिता के हाथ में एक डायमंड रिंग देखी गई थी.