मुंबई: अभिनेता विद्युत जामवाल ने आगामी फिल्म 'खुदा हाफिज' की शूटिंग शुरू कर दी है, जो एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. 'खुदा हाफिज' साल 2020 में रिलीज होगी.
एक बयान के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग उज्बेकिस्तान में शुरू हो गई है. यह पहली बार है जब विद्युत विशुद्ध रोमांस-एक्शन शैली में नजर आएंगे.
विद्युत जामवाल ने शुरू की 'खुदा हाफिज' की शूटिंग - Vidyut Jammwal Commando 3
'कमांडो 3' की रिलीज के लिए तैयार एक्टर विद्युत जामवाल ने अपनी अगली फिल्म 'खुदा हाफिज' की शूटिंग भी शुरू कर दी है. फारुक कबीर के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म 2020 में रिलीज होगी.
![विद्युत जामवाल ने शुरू की 'खुदा हाफिज' की शूटिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4751977-1066-4751977-1571068290534.jpg)
Vidyut Jammwal next film Khuda Hafiz
Read more: 12 साल पुराने इस मामले में विद्युत जामवाल को कोर्ट से मिली राहत
विद्युत अपनी आगामी फिल्म 'कमांडो 3' की रिलीज की तैयारी में भी लगे हुए हैं, जो 29 नवंबर को रिलीज होगी.
'कमांडो' की तीसरी किश्त में अदा शर्मा और गुलशन देवैया भी नजर आएंगे.