दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'जंगली' की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, 5 अप्रैल नहीं इस दिन आएगी फिल्म - जंगली ट्रेलर

हैदराबाद: विद्युत जामवाल की आगामी फिल्म 'जंगली' इन दिनों खूब चर्चाओं में है. बीते दिनों रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को भी खासा पसंद किया जा रहा है, जिसमें विद्युत एक्शन पैक्ड अवतार में नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि यह फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है.

PC-Film Poster

By

Published : Mar 11, 2019, 7:57 PM IST

जी हां, इस फिल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी यह है कि 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली यह फिल्म अब एक सप्ताह पहले रिलीज़ हो रही है यानी अब फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में पहुंच जाएगी.

मेकर्स ने इस घोषणा के साथ-साथ फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज़ किया है, जिसमें विद्युत जामवाल हाथी के सामने नमस्कार करते हुए खड़े नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के बैकग्राउंड में दिख रहे हैं कई शिकारी, जिनके हाथ में बंदूकें हैं.



बता दें कि फिल्म हाथी (भोला) और राज (विद्युत) के बीच की दोस्ती और फिर लालची शिकारियों से जंगल के जानवरों को बचाने की कहानी है. 'जंगली' का निर्देशन हॉलिवुड के डायरेक्टर चक रसल (द मास्क और स्कॉर्पियन किंग के लिए मशहूर) कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details