मुंबई: आने वाले फ्रेंडशिप डे (30 जुलाई) पर दर्शकों को 'यारा' की दुनिया से रुबरु करवाया जाएगा. चार कुख्यात अपराधियों के बीच दोस्ती की कहानी की झलक साझा करते हुए ट्रेलर रिलीज कर दिया है.
ट्रेलर फागुन, मितवा, रिजवान और बहादुर की कहानी के बारे में है जो बड़े होकर दोस्ती और अपराध में भागीदार बनते हैं. लेकिन उनकी दोस्ती को एक कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ता है. क्या उनका रिश्ता इस चुनौती को पार करने में सफल रहेगा, इन सभी सवालों के जवाब 30 जुलाई को मिलेंगे.
'यारा' एक क्राइम ड्रामा है जो चार कुख्यात अपराधियों के बीच स्थायी दोस्ती का परीक्षण करती है. यह फिल्म एक मजेदार, उत्तेजक और रोमांचकारी कहानी है, जो नेपाल-भारत सीमा के पार जद्दोजहद करने वाले गैंग के चार दोस्तों की सफलता और असफलता की कहानी दिखाती है. फिल्म फ्रेंच फीचर फिल्म 'ए गैंग स्टोरी' का लाइसेंस प्राप्त अनुकूलन है.
फिल्म में खास किरदार निभाने वाले अभिनेता विद्युत जामवाल कहते हैं, "यह दोस्ती की कहानी है जो हम सभी अपने जीवन में अनुभव करते हैं. इस फ्रेंडशिप डे पर, आप 'यारा' में चार पात्रों में से एक से संबंधित महसूस करेंगे. यह फिल्म 30 जुलाई को जी5 पर प्रीमियर की जाएगी."