दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'कमांडो 3' का धमाकेदार टीजर रिलीज, एक्शन अवतार में नज़र आए विद्युत जामवाल - कमांडो 3 टीजर

हैदराबाद: बॉलीवुड के एक्शन हीरो कहे जाने वाले एक्टर विद्युत जामवाल ने साल 2011 में आई अपनी पहली ही फिल्म 'फोर्स 2' में नेगेटिव रोल में जबरदस्त एक्टिंग और धमाकेदार एक्शन से सभी के दिलों में खास जगह बनाई. साल 2013 में उनकी फिल्म 'कमांडो' को भी ढे़र सारा प्यार मिला. जिसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट 'कमांडो 2' साल 2017 में रिलीज़ किया गया. इसी कड़ी में फिल्म का तीसरा पार्ट 'कमांडो 3' भी जल्द आने वाला है, जिसका टीजर रिलीज हो चुका है.

PC-Videograb

By

Published : Mar 5, 2019, 7:43 PM IST


जी हां, एक्टर विद्युत जामवाल एक बार फिर अपने एक्शन अवतार में नज़र आने वाले हैं. आदित्य दत्त के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'कमांडो 3' की शूटिंग पिछले साल जुलाई में शुरू हो गई थी और अब फिल्म इस साल 20 सितंबर को रिलीज की जाएगी.

इस फिल्म की कहानी साल 1993 में मुंबई में हुए बम ब्लास्ट और 26/11 हमले के इन्वेस्टिगेशन पर आधारित है. फिल्म में ये दिखाया जाएगा कि किस तरह हमारी फौज और पुलिस घातक और फिदायीन हमलों की बारीकी से जांच करती है. इस फिल्म में आतंकी हमलों के गुनहगारों को पकड़ने के लिए चलाए गए कोवर्ट एक्शन को बारीकी से दिखाया जाएगा.पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी विद्युत का जबरदस्त ऐक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म में विद्युत के साथ अदा शर्मा, अंगीरा धर और गुलशन देवैया अहम रोल में दिखाई देंगे.बता दें कि इस फिल्म के अलावा विद्युत जामवाल अपनी एक और फिल्म 'जंगली' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म को हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर चक रसल ने डायरेक्ट किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details