दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

विद्युत जामवाल की 'सनक' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी रिलीज, एक्टर ने शेयर किया पोस्टर - विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी

फिल्म 'कमांडो' अभिनेता विद्युत जामवाल ने अपनी नई फिल्म सनक का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. विद्युत की फिल्म 'सनक' डिज्नी प्लस हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन कनिष्क वर्मा ने किया है और इसका निर्माण विपुल अमृतलाल शाह, जी स्टूडियोज और सनशाइन पिक्चर्स मिलकर कर रहे हैं.

विद्युत जामवाल
विद्युत जामवाल

By

Published : Sep 23, 2021, 7:33 PM IST

मुंबई : फिल्म'कमांडो' अभिनेता विद्युत जामवाल ने अपनी नई फिल्म सनक का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. विद्युत की फिल्म 'सनक' डिज्नी प्लस हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन कनिष्क वर्मा ने किया है और इसका निर्माण विपुल अमृतलाल शाह, जी स्टूडियोज और सनशाइन पिक्चर्स मिलकर कर रहे हैं.

अभिनेता ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'मेरी आने वाली एक्शन-थ्रिलर, डिज्नी प्लस हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर रिलीज होगी.' बता दें फिल्म की रिलीज तारीख की अभी घोषणा नहीं की गई है. फिल्म में चंदन रॉय सान्याल, नेहा धूपिया और रुक्मिणी मैत्रा भी नजर आएंगे.

विद्युत जामवाल

इसके अलावा विद्युत जामवाल ने फिल्म के पोस्टर को शेयर कर लिखा है, 'मैंने सुना है सनक कुछ भी करवा सकती है और प्यार में सनकी बना सकती है. अब मेरी सनक करेगी सारी हदें पार.' इसके साथ ही एक्टर ने बताया है कि उनकी यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी.

अब विद्युत के फैंस सोशल मीडिया पर एक्टर के इस पोस्टर को काफी पसंद कर रहे हैं. विद्युत की फिल्म सनक के इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर चार लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.

वहीं, उनके फैंस विद्युत की अपकमिंग फिल्म पर प्यारे-प्यारे रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि इससे पहले एक्टर को फिल्म 'खुदा हाफिज' और 'कमांडो' फिल्म में भरपूर एक्शन करते देखा गया था. फिल्मों में दमदार एक्शन और रियल स्टंट से विद्युत ने फैंस के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी है.

'कमांडो' ने की सगाई

हाल ही में विद्युत जामवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी सगाई की खबर फैंस संग साझा की थी. उन्होंने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी संग रिंग की तस्वीरें साझा की थी. इस दौरान कपल ताजमहल का दीदार भी करते हुए देखा गया था.

ये भी पढे़ं : Emmy Awards 2021 में नॉमिनेट हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी और वीर दास

ABOUT THE AUTHOR

...view details