हैदराबाद : एक्शन और रियल स्टंटमैन एक्टर विद्युत जामवाल इन दिनों खूब चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'सनक' का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ है तो वहीं, बीते महीने उन्होंने गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी संग सगाई का खुलासा किया था. अब विद्युत जामवल ने एक इंटरव्यू में शादी के सवाल पर पूरी प्लानिंग खोलकर रख दी है. आइए जानते हैं आखिर क्या है एक्टर विद्युत जामवाल की शादी का प्लान?
मेहमानों संग करेंगे स्काईडाइव
एक अंग्रेजी न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में जब विद्युत जामवाल से उनकी और फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी की शादी के बारे में जानने की कोशिश की, तो एक्टर ने कहा दिल खोलकर जवाब दिया. विद्युत ने कहा, मेरा कंवेंशनल शादी करने का कोई इरादा नहीं है, शादी बिल्कुल साधारण तरीके से होगी, यह सामान्य शादी की तरह नहीं होगी, लेकिन मुझे नहीं पता, यह कब होगी, लेकिन मेरे पास एक आइडिया जरूर है, यह शानदार रूप से अलग होगी और शायद इसमें सिर्फ 100 लोगों को ही शामिल किया जाए, जो मेरे संग स्काई डाइविंग करेंगे और यह बहुत ही कूल नजारा होने वाला है.'