हैदराबाद :बॉलीवुड के दमदार अभिनेता विद्युत जामवाल ने मशहूर फैशन डिजाइनर नंदिता मेहतानी से तीन दिन पहले सगाई कर ली है. सोशल मीडिया पर ऐसी अटकलें लगाई जा रही है. दरअसल, विद्युत की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें विद्युत ताजमहल के पास मशहूर फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी का हाथ थामें खड़े नजर आ रहे हैं. साथ ही नंदिता के हाथ में हीरे की अंगूठी भी दिख रही है.
इस तस्वीर के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कमांडो एक्टर ने सगाई कर ली है, लेकिन इन खबरों पर दोनों की ओर से कोई बयान नहीं आया है. इस तस्वीर में विद्युत को सफेद रंग की शर्ट-पैंट पहने खड़े हैं और उन्होंने स्पोर्ट्स शूज भी पहन रखे हैं.
वहीं, नंदिता महतानी ने सफेद रंग की टी-शर्ट के नीचे फ्लॉवर शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है. उन्होंने कैजुअल शूज पहन रखे हैं. दोनों ने भी चश्मा भी लगाया हुआ है. नंदिता महतानी ने एक बैग ले रखा है. साथ ही उन्होंने ज्वेलरी और घड़ी भी पहन रखी है.
अब विद्युत और नंदिता की सगाई की खबरों पर नेहा धूपिया ने मुहर लगा दी है. नेहा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर कपल को सगाई की मुबारकबाद दी है. नेहा के इस पोस्ट से माना जा रहा है कि विद्युत ने वाकई में नंदिता से सगाई कर ली है.