दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अब इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही विद्या बालन - short film

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अब निर्माता भी बन गई हैं. विद्या रॉनी स्क्रूवाला के साथ मिलकर शॉर्ट फिल्म नटखट को प्रोड्यूस कर रही हैं.

Vidya-Ronnie team up for short film Natkhat

By

Published : Jul 23, 2019, 2:04 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 4:43 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन मंगल' को लेकर काफी उत्साहित हैं. विद्या अब एक्टिंग के साथ-साथ बतौर प्रोड्यूसर बी फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने के लिए तैयार हैं.

फिल्मेकर रॉनी स्क्रूवाला के साथ मिलकर एक्ट्रेस शॉर्ट फिल्म नटखट को प्रोड्यूसर कर रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, नटखट फिल्म सामाजिक मुद्दों पर आधारित होगी. यह फिल्म समाज में फैले दोषों जैसे- पितृसत्ता, लिंगभेद, बलात्कार, घरेलू हिंसा, महिलाओं के साथ रिश्तों पर पुरुषों द्वारा उनका वर्गीकरण करना जैसे संवेदनशील मुद्दों पर रोशनी डालेगी.

यह फिल्म लोगों को झकझोर कर रख देने वाला संदेश देगी. फिल्म में विद्या बालन भी नजर आएंगी. वहीं अगर बात करें तो यह विद्या की पहली शॉर्ट फिल्म होगी. बतौर प्रोड्यूसर भी यह उनकी पहली फिल्म होगी.

इस बारे में उन्होंने कहा, 'ये एक खूबसूरत और पॉवरफुल स्टोरी है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि मैंने इसमें एक्टिंग के लिए तो हामी भरी ही, साथ ही इसे प्रोड्यूस करने के लिए भी मैं तैयार हो गई. रॉनी स्क्रूवाला से बेहतर इसे कौन कर सकता है.'

Last Updated : Jul 23, 2019, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details