मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन मंगल' को लेकर काफी उत्साहित हैं. विद्या अब एक्टिंग के साथ-साथ बतौर प्रोड्यूसर बी फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने के लिए तैयार हैं.
फिल्मेकर रॉनी स्क्रूवाला के साथ मिलकर एक्ट्रेस शॉर्ट फिल्म नटखट को प्रोड्यूसर कर रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, नटखट फिल्म सामाजिक मुद्दों पर आधारित होगी. यह फिल्म समाज में फैले दोषों जैसे- पितृसत्ता, लिंगभेद, बलात्कार, घरेलू हिंसा, महिलाओं के साथ रिश्तों पर पुरुषों द्वारा उनका वर्गीकरण करना जैसे संवेदनशील मुद्दों पर रोशनी डालेगी.