दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना की झोली में आई जयललिता बायोपिक, विद्या ने दिया ऐसा रिएक्शन... - Kangana Ranaut

जयललिता की बायोपिक के लिए पहले विद्या बालन से संपर्क किया गया था, लेकिन अब यह फिल्म कंगना रनौत करने वाली हैं. जिसपर अब विद्या ने रिएक्शन दिया है.

Kangana Ranaut

By

Published : Aug 9, 2019, 3:48 PM IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन मंगल' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. विद्या को जयललिता की बायोपिक के लिए भी अप्रोच किया गया था लेकिन बात नहीं बन पाई. विद्या के बाद फिल्म में कंगना रनौत को कास्ट किया गया. अब इसे लेकर विद्या का रिएक्शन सामने आया है.

एक इंटरव्यू में विद्या ने कहा, 'मैं पहले ही एक पॉवरफुल पॉलिटिशियन की बायोपिक में काम कर रही हूं. मैंने इंदिरा गांधी की वेब सीरीज के लिए एक किताब के राइट्स भी खरीदें है.

कंगना के जयललिता की बायोपिक में काम करने के सवाल पर विद्या ने कहा, 'अगर दोनों बायोपिक में कुछ साल का अंतर होता तो शायद सब ठीक होता. 'दाने दाने पे लिखा है खाने वाले का नाम' इसके साथ ही विद्या ने खुशी ज़ाहिर की कि कंगना रनौत जयललिता की बायोपिक में काम कर रही हैं.

मालूम हो कि विद्या बालन उनकी अगली फिल्म में शकुंतला देवी का किरदार निभाती नज़र आएंगी. फिल्म में अपने किरदार को लेकर विद्या का कहना है कि यह किरदार निभाना मजेदार होगा.

बता दें कि शकुंतला देवी को तेज गणना करने की क्षमता के लिए जाना जाता था. उनकी प्रतिभा पहली बार 5 साल की उम्र में ही सामने आ गई थी, जब उन्होंने 18 वर्षीय छात्रों के लिए गणित की समस्या हल की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details