मुंबई : एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म 'मिशन मंगल' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है और अब वह वेब सीरीज की ओर रुख करने जा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बनने जा रही सीरीज में विद्या नजर आएंगी.
जी हां....इस वेब सीरीज का निर्देशन रितेश बत्रा करेंगे. 'द लंच बॉक्स' से चर्चा में आए रितेश के निर्देशन में विद्या बालन, इरफान, निमरत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनय करेंगे. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विद्या बालन ने साल की शुरुआत में ही घोषणा की थी कि वह इंदिरा गांधी पर बनने जा रही एक वेब सीरीज में काम करने की योजना बना रही हैं.