मुंबई : विद्या बालन निर्मित फिल्म 'नटखट' और मराठी फिल्म 'हबड्डी' 23 अक्टूबर को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में भाग लेगी.
महामारी के खतरे के कारण इस फेस्ट को 23 से 30 अक्टूबर के बीच वर्चुअल तौर पर आयोजित किया जाएगा. फेस्ट में 'नटखट' ओपनिंग फिल्म होगी, जिसमें एक ऐसी मां की कहानी दिखाई जाएगी जो अपने युवा बेटे को लैंगिक समानता के बारे में सिखाती है.
इसे नचिकेत सामंत की 'हबड्डी' के साथ एक डबल बोनान्जा पैकेज में प्रदर्शित किया जाएगा.
हर साल की तरह यह फेस्ट 17 भाषाओं में 60 से अधिक फिल्मों को प्रदर्शित करेगा.
फेस्ट पर प्रदर्शित होने वाली फिल्में फेस्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर मुफ्त में स्ट्रीम होंगी.