मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की वर्तमान समय में सीबीआई, ईडी और एनसीबी की टीमें जांच में जुटी हुई हैं.
इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से ईडी और सीबीआई की टीम कई बार पूछताछ कर चुकी है.
ऐसे में बॉलीवुड के कुछ सितारे रिया चक्रवर्ती के समर्थन में भी उतर रहे हैं. जिसमें अब विद्या बालन का नाम भी शामिल हो गया है.
बता दें, विद्या से पहले तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर ने भी सोशल मीडिया के जरिए रिया का समर्थन किया था.
विद्या बालन ने अभिनेत्री लक्ष्मी मंचू के पोस्ट पर कमेंट करते हुए रिया को लेकर अपनी राय व्यक्त की थी. जिसके कारण वह सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं.
दरअसल लक्ष्मी मंचू ने जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत और जस्टिस फॉर रिया चक्रवर्ती के हैशटैग के साथ एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने रिया के खिलाफ हो रहे मीडिया ट्रायल की आलोचना की.
लक्ष्मी के इसी ट्वीट पर विद्या बालन ने कहा, 'ये बात कहने के लिए भगवान आपका भला करे लक्ष्मी मंचू. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक युवा सितारे की दुखद और असामयिक मौत एक मीडिया सर्कस बनकर रह गई है. एक महिला के रूप में मेरा दिल रिया चक्रवर्ती के लिए हो रहीं घटिया बातों पर टूट जाता है. क्या उसे तब तक निर्दोष नहीं माना जा सकता, जब तक वो दोषी नहीं है? या फिर वो निर्दोष साबित होने तक दोषी है? एक नागरिक के संवैधानिक अधिकारों के प्रति कुछ सम्मान दिखाएं और कानून को अपना काम करने दें.'
विद्या बालन का यह पोस्ट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा और यूजर्स उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करने लगे.
ट्रोल करने वालों में कुछ लोगों का कहना है कि विद्या को शायद अब तक ड्रग एंगल के बारे में पता नहीं चला है.