दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रिया के समर्थन में उतरीं विद्या बालन, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया ट्रोल - sushant singh rajput case

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री विद्या बालन ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर करते कहा कि एक महिला के रूप में मेरा दिल रिया चक्रवर्ती के लिए हो रहीं घटिया बातों पर टूट जाता है. जिसके बाद से विद्या को सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

Vidya Balan trolled over 'heart breaks at vilification of Rhea' comment
रिया के समर्थन में उतरीं विद्या बालन, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया ट्रोल

By

Published : Sep 2, 2020, 2:40 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 4:11 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की वर्तमान समय में सीबीआई, ईडी और एनसीबी की टीमें जांच में जुटी हुई हैं.

इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से ईडी और सीबीआई की टीम कई बार पूछताछ कर चुकी है.

ऐसे में बॉलीवुड के कुछ सितारे रिया चक्रवर्ती के समर्थन में भी उतर रहे हैं. जिसमें अब विद्या बालन का नाम भी शामिल हो गया है.

बता दें, विद्या से पहले तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर ने भी सोशल मीडिया के जरिए रिया का समर्थन किया था.

विद्या बालन ने अभिनेत्री लक्ष्मी मंचू के पोस्ट पर कमेंट करते हुए रिया को लेकर अपनी राय व्यक्त की थी. जिसके कारण वह सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं.

दरअसल लक्ष्मी मंचू ने जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत और जस्टिस फॉर रिया चक्रवर्ती के हैशटैग के साथ एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने रिया के खिलाफ हो रहे मीडिया ट्रायल की आलोचना की.

लक्ष्मी के इसी ट्वीट पर विद्या बालन ने कहा, 'ये बात कहने के लिए भगवान आपका भला करे लक्ष्मी मंचू. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक युवा सितारे की दुखद और असामयिक मौत एक मीडिया सर्कस बनकर रह गई है. एक महिला के रूप में मेरा दिल रिया चक्रवर्ती के लिए हो रहीं घटिया बातों पर टूट जाता है. क्या उसे तब तक निर्दोष नहीं माना जा सकता, जब तक वो दोषी नहीं है? या फिर वो निर्दोष साबित होने तक दोषी है? एक नागरिक के संवैधानिक अधिकारों के प्रति कुछ सम्मान दिखाएं और कानून को अपना काम करने दें.'

विद्या बालन का यह पोस्ट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा और यूजर्स उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करने लगे.

ट्रोल करने वालों में कुछ लोगों का कहना है कि विद्या को शायद अब तक ड्रग एंगल के बारे में पता नहीं चला है.

एक यूजर ने लिखा, 'विद्या जी आपकी तरफ से सुशांत के लिए एक संवेदना वाला मैसेज तक नहीं आया और ना ही उनके परिवार के लिए. सुशांत भी आपका सहकर्मी था जितनी रिया है.'

दूसरी यूजर लिखती है, 'तुमने सम्मान खो दिया है, ऐसे क्यों व्यवहार कर रही हैं. कम से कम सच बोलो, सच्चाई देखने की हिम्मत करो. क्यों तुम लोग रोजाना हमें दर्द पे दर्द दे रहे हो.. क्यों??'

वहीं एक यूजर लिखता है, 'आज बॉलीवुड रिया के फेवर में बोल रहे हो. सुशांत सिंह राजपूत के न्याय के लिए कुछ नहीं बोले आप लोग. तब कहां मर गए थे. एसएसआर भी तुम लोगों के साथ इंडस्ट्री का हिस्सा था, उसके लिए कुछ नहीं कहा तुमने. उसके न्याय के समय सबके मुंह पर टेप लगी हुई थी.'

इसके अलावा भी कई यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं.

रिया को सपोर्ट करने वाली सिर्फ विद्या ही नहीं है बल्कि इससे पहल रिया के सपोर्ट में तापसी पन्नू, हिना खान और मिनीषा लांबा भी आ चुके हैं और उन्होंने भी लोगों से यही अपील की है कि वह बिना किसी सबूत के किसी को दोषी नहीं करार सकते हैं.

लेकिन जो भी कलाकार रिया के सपोर्ट में आ रहा है, उसे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

पढ़ें : सीबीआई जांच का 14वां दिन : रिया के पिता और सिद्धार्थ से पूछताछ

बता दें सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार और कुछ अन्य लोगों पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने, उनके साथ धोखाधड़ी करने और उनके पैसे हड़पने का आरोप लगाया था. जिसके तहत सीबीआई की टीम कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.

फिलहाल आज रिया के पिता इंद्रजीत दूसरे दिन डीआरडीओ गेस्ट हाउस सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पहुंचे हैं.

Last Updated : Sep 2, 2020, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details