दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

विद्या ने दिया श्रीदेवी को अनोखा ट्रीब्यूट! - vidya balan

'हवा हवाई' श्रीदेवी जी को कौन भूल सकता है और खासकर जब उनका जन्मदिन हो. लेकिन श्रीदेवी जी को उनकी जन्मशती पर याद करने का सबसे बेहतरीन तरीका क्या हो सकता है? विद्या बालन ने यह बताया है! जानिए विद्या का ट्रीब्यूट क्यों और कैसे है खास..

sridevi

By

Published : Aug 14, 2019, 9:54 AM IST

Updated : Sep 26, 2019, 11:04 PM IST

मुंबईः इससे बेहतर क्या हो सकता है कि इंडिया की 'फर्स्ट फीमेल सुपरस्टार' श्रीदेवी जी की विरासत को याद करने के लिए उनको किताब समर्पित की जाए! स्वर्गीय श्रीदेवी जी की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उन्हें अभिनेत्री विद्या बालन ने ट्रीब्यूट के तौर पर उनकी बुक का कवर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया.


जैसा कि विद्या ने अपने प्रोफाइल पर शेयर किया, अपकमिंग किताब 'श्रीदेवीः गर्ल वुमन सुपरस्टार' इंडियन सिनेमा की स्टार एक्टर को डेडिकेटेड है जिसे 'पेंगुइन बुक्स' पब्लिश कर रही है. साथ ही विद्या ने श्रीदेवी जी को उनके 56वें जन्मदिन पर ट्रीब्यूट भी पेश किया.

पढ़ें- जान्हवी ने श्रीदेवी की जयंती पर तिरुपति में मांगा आशीर्वाद

अभिनेत्री ने लिखा, "मैं आईकोनिक श्रीदेवी जी के 56वें जन्मदिन पर पेंगुइन बुक्स द्वारा उन पर आ रही किताब जिसका टाइटल 'श्रीदेवीः गर्ल वुमन सुपरस्टार' का कवर ऑफिशियली लॉन्च करते हुए काफी खुशी और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं."

श्रीदेवी जी का पिछले साल स्वर्गास हुआ था लेकिन उनका चार्म आज भी जिंदा है और वह अपने फैंस और चाहने वालों के दिल में आज भी जिंदा हैं. कई सेलिब्रेटीज जिनमें उनकी बेटी जान्हवी कपूर भी शामिल हैं, ने स्वर्गीय श्रीदेवी जी की जन्मशती पर उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखे हैं.वर्कफ्रंट पर विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म 'मिशन मंगल' कल यानि 15 अगस्त के दिन रिलीज होने जा रही है.
Last Updated : Sep 26, 2019, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details