दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'शकुंतला देवी' का टीजर आउट, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर - shakuntala devi teaser out

विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म 'शकुंतला देवी' का टीजर रिलीज किया गया है. जिसे विद्या ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज होगा.

vidya balan shakuntala devi trailer will release tomorrow
'शकुंतला देवी' का टीजर आउट, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

By

Published : Jul 14, 2020, 2:11 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन स्टारर फिल्म 'शकुंतला देवी' का ट्रेलर कल यानी 15 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है.

ट्रेलर रिलीज होने से पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है.

विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर इस टीजर को शेयर करने के साथ ये जानकारी भी दी है कि उनकी फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज होगा.

टीजर रिलीज करने के साथ एक्ट्रेस ने लिखा है, 'जीनियस से मिलने के लिए तैयार हो जाइए, कल रिलीज होगा ट्रेलर.'

मैथमेटिक्स जीनियस शकुंतला देवी की जिंदगी पर बनने जा रही इस फिल्म में विद्या बालन मुख्य किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में विद्या के अलावा सान्या मल्होत्रा भी दिखाई देंगी जो कि उनकी बेटी का रोल प्ले कर रही हैं. वहीं जीशु सेनगुप्ता और अमित साध भी फिल्म में अहम किरदार में दिखाई देंगे.

अनु मेनन के निर्देशन में बन रही यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर 31 जुलाई को रिलीज होगी.

फिल्म के मेकर्स ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि ये फिल्म डिजिटली रिलीज होगी.

पढ़ें : रिया ने सुशांत के साथ शेयर की अपनी थ्रोबैक तस्वीर, लिखा इमोशनल नोट

हाल ही में विद्या की शॉर्ट फिल्म 'नटखट' भी रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब इस फिल्म का वह बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details